मैं कई बार असफल हुआ : मनीष पॉल
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। अभिनेता और टेलीविजन मेजबान मनीष पॉल इस बात से इनकार नहीं करते कि वह कई बार असफल रहे हैं। उनका कहना है कि वह विफलताओं को दिल से नहीं लेते।
मनीष ने आईएएनएस को बताया, मैंने कभी भी विफलताओं को दिल से नहीं लिया। मैं इस बात से इनकार भी नहीं करता कि मैं कई बार असफल रहा। मैंने बहुत सारे ऑडिशन दिए और उनमें से कईयों में असफल रहा, लेकिन सब ठीक है। मैं आगे बढ़ता रहा।
मनीष के लिए हर असफलता एक अनुभव है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं असफलता को दिल से नहीं लेता क्योंकि मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी सीख है। इसलिए, मैं इसे सीखने के अनुभव के रूप में लेता हूं और आगे बढ़ता हूं।
हाल ही में टेलीविजन मेजबान और अभिनेता मनीष पॉल ने आईएएनएस को बताया था कि उन्हें टाइपकास्ट शब्द पर यकीन नहीं है और उन्हें जो भी काम मिलता है, उसमें वह अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देते हैं।
स्क्रीन पर अपनी समझदारी और हास्य के लिए लोकप्रिय मनीष को हाल ही में व्हाट इफ में देखा गया, जो एक फोन पर शूट की गई लघु फिल्म थी। फिल्म का सह-निर्देशन कार्तिक सिंह और मनीष ने किया है।
Created On :   14 Jun 2020 12:00 PM IST