- Dainik Bhaskar Hindi
- Television
- I have failed many times: Manish Paul
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं कई बार असफल हुआ : मनीष पॉल

हाईलाइट
- मैं कई बार असफल हुआ : मनीष पॉल
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। अभिनेता और टेलीविजन मेजबान मनीष पॉल इस बात से इनकार नहीं करते कि वह कई बार असफल रहे हैं। उनका कहना है कि वह विफलताओं को दिल से नहीं लेते।
मनीष ने आईएएनएस को बताया, मैंने कभी भी विफलताओं को दिल से नहीं लिया। मैं इस बात से इनकार भी नहीं करता कि मैं कई बार असफल रहा। मैंने बहुत सारे ऑडिशन दिए और उनमें से कईयों में असफल रहा, लेकिन सब ठीक है। मैं आगे बढ़ता रहा।
मनीष के लिए हर असफलता एक अनुभव है।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं असफलता को दिल से नहीं लेता क्योंकि मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी सीख है। इसलिए, मैं इसे सीखने के अनुभव के रूप में लेता हूं और आगे बढ़ता हूं।
हाल ही में टेलीविजन मेजबान और अभिनेता मनीष पॉल ने आईएएनएस को बताया था कि उन्हें टाइपकास्ट शब्द पर यकीन नहीं है और उन्हें जो भी काम मिलता है, उसमें वह अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देते हैं।
स्क्रीन पर अपनी समझदारी और हास्य के लिए लोकप्रिय मनीष को हाल ही में व्हाट इफ में देखा गया, जो एक फोन पर शूट की गई लघु फिल्म थी। फिल्म का सह-निर्देशन कार्तिक सिंह और मनीष ने किया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Shows: तेरा यार हूं मैं शो में किरदार निभाएंगे मेघन यादव
दैनिक भास्कर हिंदी: New shows: में 20 शीर्ष कंपोजर एक दूसरे के आइकॉनिक ट्यून को रीक्रिएट करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: Statement: टीवी उद्योग को कथाकारों ने बनाया है, प्रोड्यूसर्स ने नहीं- अनंत महादेवन
दैनिक भास्कर हिंदी: इस मुश्किल समय में पॉडकास्ट ने नया प्रशंसक आधार पाया है