IFTPC का आदेश, हर 15 दिन में सभी प्रोड्यूसर्स को कराना होगा क्रू मेम्बर्स का कोरोना टेस्ट

IFTPC asked to producers to get crew members tested in every 15 days
IFTPC का आदेश, हर 15 दिन में सभी प्रोड्यूसर्स को कराना होगा क्रू मेम्बर्स का कोरोना टेस्ट
IFTPC का आदेश, हर 15 दिन में सभी प्रोड्यूसर्स को कराना होगा क्रू मेम्बर्स का कोरोना टेस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए इंडियन फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने नए निर्देश जारी किए हैं,जिसके मुताबिक काउंसिल ने सभी प्रोड्यूसर्स से कहा है कि वे हर 15 दिन में क्रू मेम्बर्स का टेस्ट करवाएं। इतना ही नहीं सभी रनिंग प्रोजेक्ट्स के प्रोड्यूसर्स से भी तुरंत अपने पूरे क्रू का RT-PCR या एंटीजन टेस्ट करवाने कहा है।

IFTPC ने जारी किया प्रेस नोट

  • इंडियन फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने प्रेस नोट जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
  • साथ ही ब्रेक द चेन गाइडलाइंस के अनुसार हर हफ्ते एंटीजन टेस्ट करवाने की सलाह भी दी है।
  • इस निर्देश के बाद लगभग प्रोड्यूसर्स ने टेस्ट करवाए और सभी की रिपोर्ट IFTPC को भेजी गई है। 
  • रिपोर्ट्स के मानें तो अब तक लगभग 9 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। 
  • काउसिंल की टीवी और वेब विंग के चैयरमैन जेडी मजीठिया के अनुसार, प्रोड्यूसर्स से सेट और पोस्ट प्रोडक्शन फेसिलिटीज पर पर बायो बबल बनाने को कहा गया है ताकि अधिक सुरक्षा बरती जा सके। इस पर काम भी शुरू हो चुका है जो एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा।
  • बता दें कि, बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में लगातार कोरोना के केस में इजाफा देखा गया है,जिसकी वजह से IFTPC ने ये कदम उठाया है।

Created On :   12 April 2021 11:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story