कोविड-19 के दौरान बचपन को फिर से जी रहे हैं जिगर सरैया
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस) लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर के जिगर सुरैया रविवार को 35 साल के हो गए। चूंकि देश में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन है, इसलिए उन्होंने घर के बने खाने और केक के साथ जश्न मनाकर अपने बचपन को फिर से जीने की योजना बनाई है।
जिगर ने आईएएनएस से कहा, बचपन को फिर से जीने की योजना है। जैसे हम घर पर कैसे रहते थे और घर पर ही बना खाना, केक के साथ जन्मदिन मनाते थे। इससे बेहतर और क्या हो सकता है?
लाडकी और डॉन्ट बी शाई अगेन जैसे गाने देने वाले जिगर का कहना है कि उन्हें कोरोनावायरस के कारण मिली नई जिंदगी को समझने में थोड़ा वक्त लगा।
उन्होंने कहा, जब लॉकडाउन हुआ, तो मुझे यह समझने में कुछ दिन लगे कि यह कुछ दिनों के लिए आने वाली नई जिंदगी है और मैं बहुत ज्यादा सोचता हूं, इसलिए मेरा ज्यादातर समय उन लोगों के बारे में सोचने में बीत जाता है जो दिहाड़ी मजदूर हैं, वे कैसे हैं? कैसे खा रहे होंगे और कैसे रह रहे होंगे। मुझे एहसास हुआ कि मेरा दूसरा हिस्सा बहुत भावुक है।
Created On :   12 April 2020 5:31 PM IST