कृष्णा ने याद की फराह खान की घर की नॉन वेज की दावत
मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने पुराने दिनों को याद करते हुए कोरियोग्राफर फराह खान के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कहा कि आज वह फराह को याद कर रहे हैं, उनके घर के मजेदार नॉन-वेज खाने को भी।
कृष्णा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की, जिसमें वह काफी छोटे दिख रहे हैं और फराह के बगल में बैठे हैं। कृष्णा ने फोटो साझा करते हुए लिखा, आज मुझे मेरा और फराह मैम का बहुत पुरानी तस्वीर मिली। तब हम पड़ोसी थे। जुहू तारा रोड पर बीता मेरा बचपन बहुत याद आता है। हमारी वो फिल्मी इमारत .. मेरे पिता शाकाहारी थे इसलिए मैं चुप चाप फराह मैम के घर पर नॉन वेज खाता था..यह हमारे घर की तस्वीर है .. लव यू फराह दीदी।
पोस्ट पर प्रतिक्रिया करते हुए, एक यूजर ने टिप्पणी की, हाहा सो क्यूट।
एक अन्य ने लिखा,ऐसी सुंदर स्मृति।
काम को लेकर बात करें तो कृष्णा वर्तमान में द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं, जिसमें वह सपना की भूमिका निभा रहे हैं।
Created On :   28 April 2020 6:30 PM IST