इस फेस्टिवल में माहिरा शर्मा के अलावा रश्मि देसाई, शेफाली बग्गा, हिंदुस्तानी भाऊ भी पहुंचे थे। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा, दिया मिर्जा, मनीष पॉल, बोमन इरानी भी नजर आए।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- mahira sharma wins award mahira sharma wins dadasaheb phalke iff 2020 award fashionable contestant award for bigg boss 13
दैनिक भास्कर हिंदी: AWARD: बिग बॉस हार के भी जीतीं माहिरा, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से हुई सम्मानित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) खत्म होने के बाद माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा से रिश्ते के अलावा फिनाले में पहनी अपनी ड्रेस की वजह से चर्चा में थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि 'बिग बॉस' के फिनाले में माहिरा ने जो ड्रेस पहनी थी वो आलिया भट्ट की आइफा में पहनी ड्रेस की तरह ही थी। इस बीच माहिरा शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनको स्टाइलिश ड्रेसिंग सेन्स का अवॉर्ड मिलना है।
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में माहिरा शर्मा ने लंबा सफर तय किया था। वह फिनाले से एक कदम दूर आ कर शो से बाहर हो गईं थी। शो में रहने के दौरान उन्होंने लोगों का दिल जीता और खास तौर पर उनकी ड्रेसिंग और फैशन के काफी चर्चे थे। साथ ही पारस छाबड़ा के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद भी किया। अब उन्हें बिग बॉस-13 में सबसे 'फैशनेबल कंटेस्टेंट' होने का दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड दिया गया। इस खिताब को पाने के बाद माहिरा खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। उन्होंने इंस्टग्राम के जरिए अपनी फैंस के बीच इस खबर को साझा किया। माहिरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अवॉर्ड शो के दौरान की चंद तस्वीरों को शेयर किया है।
BOLLYWOOD: 'पुरी जगन्नाथ' से तस्वीर आई सामने, विजय के साथ रोमांस करेंगी अनन्या
इस मौके पर माहिरा ने गोल्डन कलर की गाउन पहनी हुई थीं, जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं। माहिरा की अवॉर्ड वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह शील्ड को पकड़े दिखीं। हालांकि उनका चेहरा दिखाई नहीं दिया।
MEMES: कियारा को टॉपलेस देख फैंस का आया रिएक्शन, वायरल हो रही मजेदार तस्वीरें
शो के दौरान माहिरा और पारस की नजदीकियों की खास चर्चा रही थी। पारस और माहिरा की नजदीकियों के मद्देनजर माहिरा की मां ने कहा कि पारस जब उनकी बेटी को किस करते हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जब भी माहिरा का झगड़ा होता है तो उसे खुद जवाब देने दिया करें। आप बीच में मत आया करो। सब माहिरा को कमज़ोर बोलते हैं तो मुझे बहुत बुरा लगता है। हालांकि, अब शो खत्म हो गया है पारस अब अपने नए शो 'मुझसे शादी करोगे' में बिजी हैं। इस शो में पारस के साथ-साथ शहनाज गिल का स्वयंवर होने जा रहा है। इस शो में दोनों बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स अपने लिए पार्टनर ढूंढ़ते नजर आएंगे।

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: TELEVISION: शिल्पा ने सिद्धार्थ संग रिश्ते को स्वीकारा, किए चौंकाने वाले खुलासे
दैनिक भास्कर हिंदी: TELEVISION: ये रिश्ता फेम एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो में किया डेब्यू, इस दिन होगा रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड, टेलीविजन में महिला पुलिस की भी एक दुनिया होनी चाहिए : गुलकी
दैनिक भास्कर हिंदी: Cannes: इस बार कान्स में हिस्सा लेंगी हिना खान की ऑनस्क्रीन बेटी, रेड कारपेट पर बिखेरेंगी जलवा
दैनिक भास्कर हिंदी: Fashion: क्या आपने देखा दलजीत कौर का यह वेडिंग लुक, देखकर उड़ जाएंगे होश