- Dainik Bhaskar Hindi
- Television
- Managed to intimidate himself with the role of villain in Abhay 2: Ram Kapoor
दैनिक भास्कर हिंदी: अभय 2 में खलनायक की भूमिका से खुद को डराने में कामयाब रहा: राम कपूर

हाईलाइट
- अभय 2 में खलनायक की भूमिका से खुद को डराने में कामयाब रहा: राम कपूर
मुंबई, 19 जून (आईएएनएस) अभिनेता राम कपूर सीरीज अभय 2 के दूसरे सीजन में एक खलनायक का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं उनका कहना है कि पर्दे पर बुरा होने का अनुभव उन्हें पहले कभी नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया।
कपूर ने कहा, प्रोमो तो सिर्फ एक झलक है। किरदार दर्शकों को चौंका देने वाला है। उसका कोई नाम नहीं है, वह एक अनसुलझी पहेली की तरह है, एक बेहद रहस्यमय साइको किलर / सुपर-विलेन। लेखन पूरी तरह से चरित्र के साथ संबंधित है, और उसमें कई परते हैं।
उन्होंने आगे कहा, यह मेरे लिए एक कठिन था, इससे पहले मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है और यहां तक कि मैं खुद को भी थोड़ा डराने में कामयाब रहा। भगवान करें, प्रशंसक मुझे इसके लिए उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने मुझे इन सभी सालों में दिया है।
आठ-एपिसोड के सीरीज में एक इन्वेस्टिगेटिंग अधिकारी के रूप में कुणाल खेमू की वापसी होगी। केन घोष द्वारा निर्देशित, शो का प्रीमियर जी5 पर होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl