'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' में 'पार्वती' का किरदार निभाएंगी सुभा राजपूत
- 'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' शो में दिखेंगी सुभा राजपूत
- अब 'पार्वती' की भूमिका में सुभा राजपूत नजर आने वाली हैं
- 'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' कलर्स पर प्रसारित होता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' शो में अब 'पार्वती' की भूमिका में सुभा राजपूत नजर आने वाली हैं। इस शो ने भगवान शिव के रूप में राम यशवर्धन और देवी शक्ति के रूप में सुभा राजपूत की प्रेम, कर्तव्य और बलिदान की दिव्य कहानी से लोगों का दिल जीत लिया है।
इस महासप्ताह 'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' में तारकासुर भगवान ब्रह्मा का ध्यान और जप करता है। उसके समर्पण से प्रसन्न होकर भगवान ब्रह्मा प्रकट हुए और पूछा कि वह क्या प्राप्त करना चाहता है? वज्रांग के पुत्र ने वरदान मांगा कि केवल भगवान शिव का पुत्र ही उसे मार सकता है। दूसरी ओर आदिशक्ति देवताओं से कहती हैं कि वह हिमवान और मैनावती से जन्म लेंगी। ध्यान में लीन भगवान शिव को आभास होता है कि शक्ति का पुनर्जन्म होने वाला है।
मृत्यु के भय से भयभीत तारकासुर ने सभी नवजात शिशुओं को मारने का आदेश दिया। इन भारी बाधाओं के बावजूद पार्वती वयस्क हो गई हैं और प्रेम, कर्तव्य और बलिदान की शाश्वत यात्रा पर हैं। पार्वती के जन्म से ब्रह्मांड में ऊर्जा का संतुलन कैसे बहाल होगा? इसे ही शो में दिखाया जाएगा।'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' कलर्स पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Aug 2023 11:07 PM IST