राजस्थान में लड़ाकू विमान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मकान की छत पर गिरा मिग 21, तीन की मौत

राजस्थान में लड़ाकू विमान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मकान की छत पर गिरा मिग 21, तीन की मौत

डिजिटल डेस्क, जयपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयरक्राफ्ट अचानक एक मकान पर जा गिरा, इस हादसे में बताया जा रहा है कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्लेन का पायलट पैराशूट की मदद से कूदने और जान बचाने में कामयाब हो गया.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इससे पहले भी जनवरी में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. उस वक्त भरतपुर में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू जहाज, जेट एक सुखोई एसयू -30 और एक मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. हादसा इतना भयानक था कि एक पायलट की जान भी चली गई थी. इसके बाद एक विमान के मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर थी. एक हादसे का शिकार प्लेन के भरतपुर में उतरा था. सिर्फ यही नहीं पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी आर्मी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था. अप्रैल में कोच्चि में भी हादसा हुआ था. यहां ट्रेनिंग के दौरान एक तटरक्षक हेलीकॉप्टर की क्रेश लैंडिंग हुई थी.

Created On :   8 May 2023 6:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story