राजस्थान में लड़ाकू विमान गिरने से हुआ बड़ा हादसा, मकान की छत पर गिरा मिग 21, तीन की मौत
डिजिटल डेस्क, जयपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस लड़ाकू विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयरक्राफ्ट अचानक एक मकान पर जा गिरा, इस हादसे में बताया जा रहा है कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि प्लेन का पायलट पैराशूट की मदद से कूदने और जान बचाने में कामयाब हो गया.
#WATCH | Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Hanumangarh in Rajasthan. The aircraft had taken off from Suratgarh. The pilot is safe. More details awaited: IAF Sources pic.twitter.com/0WOwoU5ASi
— ANI (@ANI) May 8, 2023इस मामल में स्थानीय थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पायलट को एयरलिफ्ट कर लिया गया है. पायलट के लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा है. हादसे की वजह से ये प्लेन जिस छत पर जाकर गिरा था, उस छत पर 3 महिलाएं और एक आदमी मौजूद थे. इसमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना में घायल हुए पुरुष ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.इस साल अब तक सेना के कितने विमान दुर्घटनाग्रस्त?
पहले भी हो चुके हैं हादसे
इससे पहले भी जनवरी में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. उस वक्त भरतपुर में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू जहाज, जेट एक सुखोई एसयू -30 और एक मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. हादसा इतना भयानक था कि एक पायलट की जान भी चली गई थी. इसके बाद एक विमान के मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर थी. एक हादसे का शिकार प्लेन के भरतपुर में उतरा था. सिर्फ यही नहीं पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी आर्मी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था. अप्रैल में कोच्चि में भी हादसा हुआ था. यहां ट्रेनिंग के दौरान एक तटरक्षक हेलीकॉप्टर की क्रेश लैंडिंग हुई थी.
Created On :   8 May 2023 12:24 PM IST