Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 2 Aug 2025 2:55 PM IST
36 हजार की शराब समेत बोलेरो जब्त, आरोपी बंदी
रामपुर बाघेलान पुलिस ने फोर व्हीलर में अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
- 2 Aug 2025 2:45 PM IST
पति की खुदकुशी पर प्रेमी समेत सलाखों के पीछे पहुंची पत्नी
युवक की खुदकुशी के मामले में रामपुर बाघेलान पुलिस ने उसकी पत्नी को प्रेमी समेत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि शेषमणि पुत्र शिवाधार विश्वकर्मा 46 वर्ष, निवासी कोरिगवां ने बीते 6 जून को घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।
- 2 Aug 2025 2:35 PM IST
ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने चुराई चांदी की ज्वेलरी
मैहर नगर की एक ज्वेलरी शॉप मे ग्राहक बनकर पहुंचीं दो महिलाओं ने बड़ी सफाई से लगभग 75 हजार के आभूषण पार कर दिए। उनकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई तो वहीं व्यापारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- 2 Aug 2025 2:25 PM IST
दोहरी उम्रकैद के बंदी की जिला अस्पताल में मौत
हत्या और पाक्सो एक्ट के अपराध में आजीवन कारावास भुगत रहे बंदी की बीमारी के चलते जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- 2 Aug 2025 2:15 PM IST
सिर के पीछे चोट पहुंचाकर हत्या, 2 दिन से लापता था युवक
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत कैथा गांव के अंदर खेत में गुरुवार दोपहर को निर्वस्त्र हालत में मिले मृतक की शिनाख्त 24 घंटे बाद पंकज पुत्र रामनरेश सिंगरौल 24 वर्ष, निवासी मतरी-पतौरा, थाना उचेहरा के रूप में की गई है।
- 2 Aug 2025 2:04 PM IST
बाइक लेकर निकले युवक की नदी में मिली लाश
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता युवक की लाश माधवगढ़ में मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर कोलगवां पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
- 2 Aug 2025 1:55 PM IST
हत्या की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत महादेवा मोहल्ले में बीते 1 जुलाई को चाय दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद लाठी-डंडों से हमलाकर विवेक प्रताप सिंह, प्रशांत चौधरी और नीरज तिवारी को बुरी तरह घायल करने की घटना में शामिल रहे आरोपी अनुज पुत्र महेन्द्र सिंह 18 वर्ष, निवासी कुआं, थाना कोलगवां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
- 2 Aug 2025 1:45 PM IST
51 हजार की शराब से लोड ई-रिक्शा जब्त, चालक गिरफ्तार
कोलगवां पुलिस ने ई-रिक्शा में शराब की तस्करी कर रहे आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि गुरुवार रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर रामस्थान के पास घेराबंदी कर बदखर की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा को रोका गया, जिसमें दो लोग बैठे थे।
- 2 Aug 2025 1:35 PM IST
कोलगवां थाना अंतर्गत कृपालपुर में टैंक में गिरने से बालक की मौत
कोलगवां थाना अंतर्गत कृपालपुर में 5 वर्षीय बालक की टैंक में गिरने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आर्यन पुत्र जितेन्द्र मल्लाह, अपने घर के बाहर शुक्रवार शाम को खेल रहा था, मगर जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो परिजन तलाश करने लगे।
- 2 Aug 2025 1:25 PM IST
उचेहरा थाना अंतर्गत ककरहा के पास बस की चपेट में आने से महिला की जान गई
उचेहरा थाना अंतर्गत ककरहा के पास बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, जिससे भडक़े परिजनों और ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया।
Created On :   2 Aug 2025 8:00 AM IST