Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 2 Aug 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 02-अगस्त-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.75 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 31 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.04 प्रतिशत की वृद्धि है।
- 2 Aug 2025 1:05 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 02-अगस्त-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.35 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 1 अगस्त 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 जुलाई, 2025 को औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में -0.01 प्रतिशत की गिरावट थी।
- 2 Aug 2025 12:59 PM IST
किसानों के खाते में भेजे गए रुपए
पीएम मोदी ने आगे बताया कि, 'ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है।' साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि, 'हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर हुई एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। आज PM किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।'
- 2 Aug 2025 12:49 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में लोगों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे रोजगार इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है, सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है लेकिन देश के नागरिक के रूप में भी हमारे कुछ दायित्व हैं। देश हित में हर पल, हर बार, हर जगह देशवासियों के मन में एक भाव जगाना होगा और वह है- 'हम स्वदेशी का संकल्प लें'।"
- 2 Aug 2025 12:39 PM IST
पीएम मोदी ने काशी में लोगों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं, भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है।"
- 2 Aug 2025 12:32 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में लोगों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है।"
- 2 Aug 2025 12:14 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी पहुंचकर लोगों को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हम काशी से देश भर के लाखों किसानों से जुड़े हुए हैं, सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो और देश के किसानों से जुड़ने का अवसर हो इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दें। मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वह भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है"
- 2 Aug 2025 12:00 PM IST
वाराणसी को 2200 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री ने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए भी शनिवार को 'किसान सम्मान निधि' योजना के तहत 20वीं किस्त जारी की। वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को 'शिवलिंग' का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कई कैबिनेट मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
- 2 Aug 2025 11:55 AM IST
वाराणसी में पीएम, बोले- मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बाबा विश्वनाथ के चरणों में समर्पित करता हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। बनौली में जनसभा स्थल के मंच से उन्होंने काशी से अपने जुड़ाव का जिक्र किया और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आभार जताया। पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, " काशी के मेरे मालिक जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ना हो इससे बड़ा मौका क्या हो सकता है। आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की कितनी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनके परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, बेटियों वेदना मेरा हृदय बहुत तकलीफ से गुजरा। तब मैं, बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे।"
- 2 Aug 2025 11:50 AM IST
नेशनल हेराल्ड मामला राऊज एवेन्यू कोर्ट में 18 अक्टूबर को अगली सुनवाई
नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में शनिवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली सुनवाई टाल दी गई है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। यह मामला भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर एक शिकायत पर आधारित है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वामी का आरोप है कि 2 हजार करोड़ रुपए की नेशनल हेराल्ड कंपनी को मात्र 50 लाख रुपए में हासिल किया गया। उन्होंने इसे अवैध और धोखाधड़ी करार दिया है।
Created On :   2 Aug 2025 8:00 AM IST