Breaking News: आज की बड़ी खबरें 02 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 02 अगस्त 2025 हिंदी न्यूज लाइव
02 अगस्त 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 2 Aug 2025 11:45 AM IST

    ‘योगी आदित्यनाथ का भी नाम लो, तो तुम्हें छोड़ देंगे’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में शामिल गवाह का बड़ा खुलासा

    मालेगांव ब्लास्ट मामले के गवाह मिलिंद जोशीराव ने खुलासा किया है कि एटीएस के अधिकारी उन पर दबाव बना रहे थे कि योगी आदित्यनाथ का भी नाम लें, ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। जोशीराव ने बताया कि एटीएस उन पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुछ नेताओं के नाम लेने की बात कह रहा था, जिसमें योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल था। गवाह मिलिंद जोशीराव के मुताबिक, उन पर योगी आदित्यनाथ, इंद्रेश कुमार, साध्वी, काका जी, असीमानंद और प्रोफेसर देवधर का नाम लेने का दबाव बनाया गया था। उनसे कहा गया था कि अगर इन सभी लोगों का नाम मालेगांव ब्लास्ट मामले में लिया, तो हम उन्हें निश्चित तौर पर छोड़ दिया जाएगा।

  • 2 Aug 2025 11:36 AM IST

    चंदौली के किसानों ने,’पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के लिए जताया आभार

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जो तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जाती है। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भी हजारों किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सहायता राशि से किसानों को धान के मौसम में बीज, कीटनाशक और अन्य आवश्यक कृषि सामग्री खरीदने में मदद होती है। जिससे उनकी खेती की उत्पादकता बढ़ती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

  • 2 Aug 2025 11:30 AM IST

    शिकोहपुर लैंड डील मामला रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान से पहले कोर्ट का नोटिस

    शिकोहपुर भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। दिल्ली स्थित राऊज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले वाड्रा समेत 11 लोगों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि चार्जशीट पर विचार करने से पहले संबंधित पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी। अगली सुनवाई 28 अगस्त को तय की गई है। इस दिन वाड्रा की ओर से अपना पक्ष अदालत के समक्ष रखा जाएगा।

  • 2 Aug 2025 11:13 AM IST

    पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होगी आज, 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगी 'सम्मान निधि'

    पीएम मोदी शनिवार को वाराणसी के बनौली गांव से 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' (पीएम किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस मौके पर देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में करीब 20,500 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता ट्रांसफर की जाएगी। इस रकम को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजा जाएगा।

  • 2 Aug 2025 11:04 AM IST

    भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे दिन फेंके जाएंगे 98 ओवर

    भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार को केनिंग्टन ओवल में पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन का खेल होना है। मुकाबले के शुरुआती दो दिन बारिश से प्रभावित रहे थे। ऐसे में तीसरे दिन इसकी भरपाई के लिए 98 ओवरों का खेल होगा। खेल के समय में भी इजाफा किया गया है। तीसरे दिन का पहला सेशन दोपहर साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे से लेकर 6 बजकर 10 मिनट तक लंच होगा। दूसरे सेशन की शुरुआत शाम 6 बजकर 10 मिनट से होगी। यह सत्र रात 8 बजकर 25 मिनट तक चलेगा। टी-ब्रेक रात 8 बजकर 25 मिनट से 8 बजकर 45 मिनट तक होगा। तीसरे सेशन की शुरुआत 8 बजकर 45 मिनट पर होगी। इस सेशन का खेल रात 11 बजे तक चलेगा। अगर रात 11 बजे तक 98 ओवर पूरे नहीं हो पाते, तो दिन के खेल को 30 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।

  • 2 Aug 2025 10:56 AM IST

    राहुल गांधी के ‘एटम बम’ वाले बयान पर दिलीप जायसवाल का पलटवार, बोले 'बिना सबूत आधारहीन'

    बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'एटम बम' वाले बयान को आधारहीन बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार एसआईआर प्रक्रिया को भी पारदर्शी करार दिया। राहुल गांधी के इस बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कोई भी बयान देने से पहले सबूत पेश करना जरूरी है। शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने चाहिए। साथ ही, यदि किसी का नाम दो जगह दर्ज है, तो उसे एक जगह से हटाया जाना ही है। कोर्ट ने यह भी व्यवस्था दी है कि जिनके नाम गलती से कट गए, उन्हें दावा-आपत्ति दर्ज करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है। जायसवाल ने आगे कहा कि राहुल गांधी का दावा कि उनके पास कोई सबूत है जिससे चुनाव आयोग की स्थिति प्रभावित होगी, बिना सबूत के आधारहीन है।

  • 2 Aug 2025 10:45 AM IST

    ट्रेड डील के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच अच्छे संबंध ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच रिश्ते बेहद अच्छे हो गए हैं। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हुए नए व्यापार समझौते के बीच ट्रंप का ये बयान सामने आया है। यह समझौता कई महीनों से चल रही टैरिफ वार्ताओं के बाद हुआ है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह टिप्पणी एक पत्रकार के सवाल के जवाब में की। पत्रकार ने उनसे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्‍युंग के साथ होने वाली बैठक के बारे में पूछा था। ट्रंप ने कहा कि यह बैठक दो हफ्तों के भीतर व्हाइट हाउस में होगी।

  • 2 Aug 2025 10:35 AM IST

    महाराष्ट्र एक्सपायरी सीमेंट बेचने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, 1200 बोरियां भी बरामद

    मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के अमरावती में 31 जुलाई को एक्सपायरी सीमेंट बनाकर उसे बेचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की पहचान शाहरुख हुसनेवाला और अफजल के रूप में हुई है। इसके अलावा, तीसरा आरोपी हारुन कुरैशी है, जिसकी तलाश जारी है। डीसीपी गणेश शिंदे ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में इस कार्रवाई की पूरी जानकारी दी। डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि एक जगह पर एक्सपायर हो चुके सीमेंट को नामी कंपनी के बैग में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था, ताकि किसी को शक न हो कि यह सीमेंट किसी नामी कंपनी का नहीं है। अब तक इस तरह से कुल 1200 बोरी सीमेंट बरामद किए जा चुके हैं।

  • 2 Aug 2025 10:30 AM IST

    एनसीआर में बारिश से मिलेगी राहत, स्वच्छ हवा और ठंडक बनी रहेगी इस सप्ताह

    एनसीआर के लोगों के लिए अगस्त की शुरुआत राहत भरी खबर लेकर आई है। लगातार हो रही बारिश के चलते जहां एक ओर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। मौसम विभाग और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सप्ताह भर तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशगवार बना रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट के अनुसार, 2 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक पूरे एनसीआर में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 2 अगस्त को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री, वहीं 3 और 4 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24-25 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

  • 2 Aug 2025 10:23 AM IST

    कैनेडियन ओपन चौथे दौर में पहुंचे टेलर फ्रिट्ज और बेन शेल्टन

    दूसरी वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने गेब्रियल डायलो को 6-4, 6-2 से शिकस्त देकर 'कैनेडियन ओपन' के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। टेलर फ्रिट्ज 2022 में इंडियन वेल्स में जीत के बाद अब दूसरा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की कोशिश में हैं। फ्रिट्ज का अगला मुकाबला 19वीं वरीयता प्राप्त जिरी लेहेका से होगा। चेक खिलाड़ी लेहेका ने 15वीं वरीयता प्राप्त आर्थर फिल्स को 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर आगे का रास्ता तय किया।

Created On :   2 Aug 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story