Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 17 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
17 मई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 17 May 2025 12:02 PM IST

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने संजय गांधी अस्पताल को लेकर दिया बयान

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "संजय गांधी अस्पताल इस क्षेत्र का ऐसा अस्पताल है जिस पर बहुत दबाव है क्योंकि आस-पास कोई दूसरा बड़ा अस्पताल नहीं है। यहां जो नई बिल्डिंग बननी शुरू हुई है वो सालों से अधूरी अवस्था में है। आज हमने इसका दौरा किया, इसे तुरंत पूरा करने का काम किया जा रहा है। मैंने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि दवाइयों, स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई कमी नहीं होगी। जब पूरी बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी तो बेड की संख्या भी बढ़ जाएगी। हमारी सरकार सारी कमियों को पूरा करेगी।"

  • 17 May 2025 11:41 AM IST

    डेलीगेशन को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिया बड़ा बयान

    कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "पहले भी हमने ऐसा किया है। महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमेशा सर्वदल के नेताओं का समूह विदेशों में जाता है और वह जाकर वहां बात करते हैं। हमें भारत सरकार जो संक्षिप्त जानकारी देती है, वही बात हम लोग वहां करते हैं।"

  • 17 May 2025 11:30 AM IST

    पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का बयान आया सामने

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "9-10 मई के बीच की रात को लगभग 2:30 बजे जनरल सैयद असीम मुनीर ने मुझे सिक्योर लाइन पर कॉल करके बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइल नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों पर गिरी हैं। हमारी वायुसेना ने अपने देश को बचाने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया और उन्होंने चीनी लड़ाकू विमानों पर आधुनिक गैजेट और तकनीक का भी इस्तेमाल किया।"

  • 17 May 2025 11:10 AM IST

    अहमदाबाद में निकाली गई 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा'

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अहमदाबाद में भारतीय सशस्त्र सेनाओं और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' का नेतृत्व किया। इस यात्रा में कई लोग शामिल हुए। 

  • 17 May 2025 9:50 AM IST

    पत्नी से विवाद के बाद वकील ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग

    पत्नी से विवाद के बाद हाइकोर्ट के वकील ने शुक्रवार देर रात तीन बजे इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। पीछे से बचाने गया रिश्तेदार भी कूद गया। जिससे दोनों नहर में डूब गए।

  • 17 May 2025 9:40 AM IST

    पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

    पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर भाला फेंकने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। भारत को उन पर गर्व है।

  • 17 May 2025 9:30 AM IST

    चौकी में दारोगा की अलमारी से भारी कैश

    जमीन से जुड़े विवाद में गैंगस्टर अधिनियम में फंसाने व गिरफ्तारी का डर दिखाकर तीन लोगों से एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचे गए आईएसबीटी पुलिस चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल की अलमारी से विजिलेंस को साढ़े तीन लाख कैश भी मिला है। यह कैश उस समय मिला, जब विजिलेंस ने दारोगा खुगशाल की गिरफ्तारी के बाद चौकी में उनकी अलमारी की तलाशी ली थी।

  • 17 May 2025 9:10 AM IST

    आज से फिर शुरू होगा IPL

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव के चलते स्थगित हुआ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 आज से फिर शुरू होगा। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगी। 

  • 17 May 2025 9:00 AM IST

    कई शहरों में बदल गए ईंधन के दाम

    आज गोवा में पेट्रोल और डीजल 11-11 पैसे बढ़कर क्रमश: 96.69 रुपए और 88.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं आगरा में पेट्रोल 46 पैसे बढ़कर 94.75 रुपए और डीजल 52 पैसा महंगा होकर 87.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 16-16 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.11 रुपए और 87.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, पटना में पेट्रोल 88 पैसे तक सस्ता होकर 105.23 रुपए और डीजल 83 पैसे कम होकर 91.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

  • 17 May 2025 8:50 AM IST

    कच्चे तेल की कीमत घटी

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और अब यह 62 डॉलर प्रति बैरल के नीचे जा पहुंची है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (17 मई 2025) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 61.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, बीते दिन भी कच्चे तेल की कीमत घटी थी और यह 61.88 डॉलर प्रति बैरल था।

Created On :   17 May 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story