Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 19 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव
19 जुलाई 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 19 July 2025 5:00 PM IST

    खेत में गैस पाइप लाइन बिछाई लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं दिया

    जिले से गेल इंडिया लि. कंपनी की गैस पाइप लाइन गुजर रही है। इसके लिए युद्धस्तर पर काम भी शुरु है। लेकिन जिन किसानों के खेतों से यह पाइप लाइन जा रही है, उनमें से कुछ किसानों को मुआवजा ही नहीं दिया गया है। जिस जमीन से पाइप लाइन बिछाई गई, वह जमीन अनुपयोगी हो गई है। दूसरी ओर मांडवी, बेलाटी, कवलेवाड़ा आदि परिसर में गैस पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है। लेकिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिया गया है। जिससे अनुपयोगी जमीन एवं अनुदान नहीं मिलने से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बता दें कि तिरोड़ा तहसील के कवलेवाड़ा निवासी किसानों के खेतों से गेल इंडिया कंपनी के तहत मुंबई-नागपुर से झारसुकड़ा तक गैस पाइप लाइन का काम किया जा रहा है। इसके लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजे के रूप में 10 फीसदी राशि दी जाएगी। जो बाधित क्षेत्र की तुलना में काफी कम है।

  • 19 July 2025 4:44 PM IST

    भारतीय पायलट संघ ने अमेरिका और ब्रिटेन के न्यूज चैनल को जारी किया नोटिस

    अहमदाबाद में हुए 12 जून के प्लेन हादसे की गलत खबर चालने वाले दो न्यूज चैनल को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई भारतीय पायलट संघ (Federation of Indian Pilots - FIP) ने की है। इन चैनलों ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि विमान दुर्घटना का शिकार संभवत पायलट की गलती या कॉकपिट में कन्फ्यूजन की वजह से हुई है। एफआईपी ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए नोटिस भेजा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' का ऑफिस है, जबकि रॉयटर्स ब्रिटेन की न्यूज एजेंसी है, जिसका मुख्यालय लंदन में है।

  • 19 July 2025 4:33 PM IST

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में लिया हिस्सा

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम में कहा, "आज देश में आतंकवाद और नक्सलवाद सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। आज देश ने सहकारिता के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आज का अवसर उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में अंकित हुआ है। हम उत्तराखंड वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा ग्राउंडिंग समारोह कर रहे हैं।

  • 19 July 2025 4:05 PM IST

    शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर दी प्रतिक्रिया

    शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा, "पाकिस्तान के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं हो सकता, उनके साथ सिर्फ़ एक आतंकवादी समझौता हो सकता है... हम बार-बार कह रहे हैं कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता हमारी शर्तों पर होना चाहिए। इसलिए हो सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने घरेलू समर्थकों के दबाव में ऐसा कहा हो। क्योंकि उन्होंने उनसे वादा किया था कि व्यापार समझौता होगा, जो अभी तक नहीं हुआ है।"

  • 19 July 2025 3:57 PM IST

    पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने दी प्रतिक्रिया

    पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "हमारे नेता जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी ने संविधान को मजबूत किया, हमने दुनिया को दिखाया कि हम आर्थिक स्वतंत्रता की बात करते हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि हमें आर्थिक स्वतंत्रता के माध्यम से नफरत को खत्म करना है। राहुल गांधी आम आदमी की प्रगति की बात करते हैं, हम बांटना नहीं चाहते, इसलिए आज यहां एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। यह बहुत बड़ी सोच है।"

  • 19 July 2025 3:40 PM IST

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करना भाजपा की नीति है। कांग्रेस पार्टी हमेशा राष्ट्र के हितों की लड़ाई लड़ती रही है। पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार देश के लिए मर मिटने वाला परिवार है। गांधी परिवार ने अपनी शहादत दी है। ये(भाजपा) मुझे दबाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं डरने और दबने वाला नहीं हूं।"

  • 19 July 2025 3:30 PM IST

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर दी प्रतिक्रिया

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर कहा, "मैंने पहले ही उल्लेख किया है कि हम मीडिया के माध्यम से बातचीत नहीं करते हैं। हम वार्ता कक्ष में बातचीत करते हैं। बातचीत चल रही है और एक बार टीम वापस आ जाए, तो हमें प्रतिक्रिया और प्रगति का फीडबैक मिलेगा।"

  • 19 July 2025 3:20 PM IST

    अनमोल गगन मान ने पंजाब विधायक पद से दिया इस्तीफा

    अनमोल गगन मान ने पंजाब विधायक पद से इस्तीफा दिया, स्पीकर से इस्तीफ़ा स्वीकार करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने राजनीति छोड़ने की भी घोषणा की। 

  • 19 July 2025 3:10 PM IST

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बढ़ते अपराधों पर दी प्रतिक्रिया

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "देश भर के माफिया, अपराधी, तस्कर पश्चिम बंगाल की खराब कानून-व्यवस्था का फायदा उठाने के लिए बंगाल को अपनी मज़बूत और सुरक्षित पनाहगाह मानने लगे हैं। पहले भी पंजाब के कुछ माफिया बंगाल में शरण ले चुके हैं और मुठभेड़ में मारे गए हैं। बंगाल अपराधियों के लिए शरण लेने की एक स्थायी जगह बन गया है, इसलिए ये अपराधी तत्व पटना में अपराध करने के बाद बंगाल में शरण लेने आते हैं। मुझे डर है कि बंगाल में उनकी मदद करने वाला कोई समूह ज़रूर होगा।"

  • 19 July 2025 2:55 PM IST

    ‘समग्र’ की आपाधापी में कटनी में आबादी से ज्यादा बन गए ‘आईडी’

    2010 से मध्यप्रदेश में ‘समग्र आईडी’ की अनिवार्यता लागू होते ही कटनी शहर में इसे बनवाने ऐसी आपाधापी मची कि आबादी से कहीं अधिक ‘आईडी’ बन गईं। शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र की अनिवार्यता को देखते हुए कई लोगों ने तो दो-दो, तीन-तीन बार आईडी बनवा लीं।

Created On :   19 July 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story