Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 July 2025 2:45 PM IST
मां शारदा मंदिर में बम धमाके का फेक वीडियो वायरल करने पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर
मैहर के शारदा मंदिर में आतंकी हमला, बम धमाका और श्रद्धालुओं की भगदड़ का फेक वीडियो सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम एवं फेसबुक) पर अपलोड कर वायरल करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की है।
- 19 July 2025 2:35 PM IST
नागद्वारी मेला, आस्था के साथ रोमांच से भरपूर नागलोक में छिपे हैं रहस्य
सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में हर साल लगने वाला नागद्वारी मेला रहस्यों और रोमांच से भरपूर होता है। बादलों को छूते सर्पाकार पहाड़ों पर पैदल चढऩा उतरना, झरनों के बीच से गुजरना, कभी बादलों के ऊपर तो कभी बादलों के नीचे होने का एहसास यहां होता है।
- 19 July 2025 2:25 PM IST
शहर में अलग-अलग स्थानों पर दो बदमाशों ने की वारदात
शहर में लगातार बढ़ रहे चोरियों के मामले में पुलिस ने चार का खुलासा किया है। इन चाेरियों को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।
- 19 July 2025 2:15 PM IST
अंधे हत्याकांड..लिफ्ट दी और कर दी हत्या, ससुर को फंसाने शव ससुराल के पास फेंका
कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के इसरा उमरिया में 28 जून की सुबह रक्तरंजित हालत में एक शव मिला था। आरोपी ने मृतक का सिर व चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के लगभग 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
- 19 July 2025 2:05 PM IST
चार दिन बाद भी लापता जुड़वा बहनों का नहीं लगा सुराग
काली माता मंदिर ग्राउंड अंबाडा़ से दो जुड़वा बहने 14 जुलाई को घर से स्कूल जाने निकली थी, लेकिन वे डुंगरिया स्थित अपने स्कूल नहीं पहुंची। दोनों बच्चियां अलग-अलग स्कूल में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत है।
- 19 July 2025 1:55 PM IST
सीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ाए उपयंत्री और रोजगार सहायक
जनपद पंचायत में चल रहे भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कारवाई हुई। शुक्रवार को तीन महीने पहले बनी सडक़ की सीसी जारी करने के नाम पर रिश्वत लेते हुए उपयंत्री और रोजगार सहायक को जबलपुर से आई ईओडब्ल्यू की टीम ने धर दबोचा।
- 19 July 2025 1:45 PM IST
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई, 5 को नोटिस
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की जांच की। इसमें से तीन के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं जबकि पांच को नोटिस जारी किया है।
- 19 July 2025 1:35 PM IST
बड़े बकायादारों के बिजली कलेक्शन काटें
बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता एसआर येमदे ने लखनादौन संभाग के समस्त सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जुलाई में पिछले वर्ष की तुलना में 125 प्रतिशत राजस्व कलेक्शन प्राप्त करने, बिलिंग दक्षता बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।
- 19 July 2025 1:25 PM IST
लोहे के कबाड़ से पेंच पार्क में बन रहा टाइगर का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू
पेंच टाइगर रिजर्व में मिशन लाइफ अंतर्गत लोहे की सामग्रियों के कबाड़ से टाइगर का विशालकाय स्टैच्यू बनाया जा रहा है। इंटरनेट में उपलब्ध वल्र्ड रिकार्ड एकेदमी के आधार पर पेंच प्रबंधन का कहना है कि दुनिया में सबसे बड़ी बाघ की प्रतिमा अमेरिका के जार्जिया राज्य में है जो कि 8 फिट ऊंची और 14 फिट लंबी है।
- 19 July 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 19-जुलाई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 18 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि है।
Created On :   19 July 2025 8:00 AM IST