Breaking News: आज की बड़ी खबरें 19 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 19 July 2025 1:05 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 19-जुलाई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 107.39 रुपये है। कल, 18 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 107.37 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
- 19 July 2025 12:56 PM IST
अमेरिका तुलसी गबार्ड का दावा, 'ओबामा ने रची थी ट्रंप को सत्ता से हटाने की साजिश'
अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (डीएनआई) तुलसी गबार्ड ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों पर मुकदमा चलाने की मांग की है। डीएनआई ने ओबामा पर साल 2016 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को नुकसान पहुंचाने और बाद में उनके राष्ट्रपति पद के कार्यकाल को कमजोर करने के लिए मिलकर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
- 19 July 2025 12:48 PM IST
नहीं रहे तेलुगु अभिनेता फिश वेंकट, 53 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
तेलुगु सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर एक्टर फिश वेंकट का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 53 साल की उम्र में उन्होंने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह कई महीनों से किडनी और लिवर संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे। लगातार डायलिसिस और शारीरिक कमजोरी के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
- 19 July 2025 12:38 PM IST
अंकिता लोखंडे का शायराना अंदाज, बोलीं- खूबसूरती को बताया सूरज की रोशनी सरीखा
छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वह अनफिल्टर्ड खूबसूरती को लेकर विचार साझा कर रही हैं। शायराना अंदाज में नेचुरल ब्यूटी की खासियत बता रही हैं।
- 19 July 2025 12:21 PM IST
राजस्थान में इस बार जमकर बरसे बादल, खुश मना रहे कैबिनेट मंत्री, बताया 'गिरिराज महाराज की कृपा'
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल राज्य में लगातार हो रही बारिश से खुश हैं। राजस्थान में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। जलस्रोतों में बहाव लौट आया है, नदियां-नाले उफान पर हैं और किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने अच्छी बरसात पर अपनी खुशी जाहिर की है।
- 19 July 2025 11:55 AM IST
ब्रिटेन में ट्रेड डील पर साइन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चार दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे अगले सप्ताह ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा करेंगे। इस दौरान व्यापार समझौते और रिश्तों को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का पहला चरण 23-24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम होगा, जहां वे ऐतिहासिक भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे।
- 19 July 2025 11:50 AM IST
मानसून सत्र से पहले दिल्ली में संसद परिसर में आयोजित की गई मॉक ड्रिल
देशभर में मानसून सक्रिय हो चुका है और कई राज्यों में भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी किए गए हैं। संसद के मॉनसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं इससे पहले संसद परिसर में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
- 19 July 2025 11:40 AM IST
Air India प्लेन क्रैश पर अमेरिका के बड़े अफसर ने दिया बयान
एअर इंडिया की फ्लाइट 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शुरुआती जांच रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। वहीं इस पूरे मामले में अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया की हालिया रिपोर्टों को ‘जल्दबाजी और अनुमान पर आधारित’ बताया है।
- 19 July 2025 11:32 AM IST
गूगल और मेटा को ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में ED का नोटिस
गूगल और मेटा को ऑनलाइन सट्टेबाजी बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। ईडी का आरोप है कि दोनों कंपनियों ने इन ऐप्स के विज्ञापनों को प्रमुखता से दिखाया है। 21 जुलाई को दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
- 19 July 2025 11:22 AM IST
आतंकियों की तलाश के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर में आतंक से जुड़े एक मामले में श्रीनगर की कई जगहों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग एक आतंकी मामले के सिलसिले में घाटी में कई जगहों पर तलाशी ले रही है।
Created On :   19 July 2025 8:00 AM IST