Breaking News: आज की बड़ी खबरें 24 मई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 24 May 2025 3:10 PM IST
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का बड़ा बयान आया सामने
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग का बड़ा बयान सामने आया है। पीएम वोंग ने कहा हम अमेरिका-चीन के साथ ईमानदारी से सहयोग करेंगे। उन्होंने ये भी कहा सिंगापुर की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करेंगे शुक्रवार को सिंगापुर सरकार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ।।
- 24 May 2025 2:55 PM IST
Jabalpur News: जल्द परिणाम घोषित करने के चक्कर में पास को बताया फेल
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों को जल्दबाजी में घोषित करने की होड़ ने छात्रों के भविष्य को संकट में डाल दिया है।
- 24 May 2025 2:46 PM IST
Jabalpur News: पमरे जीएम के सामने ही बच्चा छोड़कर भागी महिला, आवाज सुनकर फौरन दौड़ पड़े टीसी
मुख्य स्टेशन पर बिगड़े सुरक्षा सिस्टम के कारण आए दिन कोई न कोई यात्री किसी न किसी अप्रिय वारदात का शिकार हो रहा है। स्टेशन पर बिना काम यहां-वहां घूमने वाले और स्टेशन का माहौल खराब करने वालों का शिकार होने से पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक भी बच गईं।
- 24 May 2025 2:35 PM IST
Jabalpur News: कई घोड़ों के पैरों में मिले घाव, जांच करने भोपाल से पहुंची टीम
पनागर के रैपुरा गांव में रेस कोर्स के लिए हैदराबाद से खरीदकर लाए गए घोड़ों का मामला अब भोपाल तक पहंुच गया है। वहां से चिकित्सकों का एक दल शुक्रवार को पहुंचा और मौके पर जाकर घोड़ों की जांच की गई।
- 24 May 2025 2:25 PM IST
Jabalpur News: पमरे के 13 स्टेशनों को मिला ईट राइट स्टेशन का दर्जा, यात्री सुविधाएं भी बढ़ीं
रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की बैठक पमरे मुख्यालय में आयोजित की गई।
- 24 May 2025 2:15 PM IST
Jabalpur News: बरेला थाना क्षेत्र स्थित एक वेयर हाउस में कम पाया 53 लाख का गेहूं
बरेला थाना क्षेत्र स्थित एक वेयर हाउस में 53 लाख रुपए का कम गेहूं रखा पाए जाने पर शक्ति संकुल स्तरीय संगठन की प्रबंधक, खरीदी केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और ग्राउण्ड सर्वेयर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सहायक आपूर्ति अधिकारी सीमा बौरसिया के प्रतिवेदन पर जांच शुरू की गई।
- 24 May 2025 2:05 PM IST
Jabalpur News: फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर हड़प ली इंश्यारेंस की राशि
पनागर पुलिस ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर इंश्योरेंस की राशि हड़पने वाले दो पूर्व रिलेशनशिप ऑफिसरों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम गोराखुर्द बंडा सागर निवासी नितेन्द्र राजपूत ने लिखित शिकायत कर बताया था कि वे मुथूट माइक्रोफिन लिमिडेट दूसरी मंजिल विनोबा भावे वार्ड पनागर के एरिया मैनेजर हैं।
- 24 May 2025 1:55 PM IST
Jabalpur News: यूनिपोल ने ली पति की जान, कैंसर से तड़प रही पत्नी, पांच महीने बाद भी नहीं मिला मुआवजा
सिविल लाइन्स स्थित वुड स्टॉक अपार्टमेंट में रहने वाला रजक परिवार 18 जनवरी 2025 के उस मनहूस दिन को अभी तक नहीं भुला पा रहा है, जब इलाहाबाद बैंक चौक पर यूनिपोल पर फ्लेक्स लगाते समय रॉड गिरने से 64 वर्षीय किशन कुमार रजक की मौत हो गई थी।
- 24 May 2025 1:45 PM IST
Jabalpur News: त्रिपुरी की सड़क "परफाॅर्मेंस' के चक्कर में सिक्सलेन से हुई बाहर
मेडिकल तिराहे से शाहनाला और शाहनाला से तिलवारा तक सड़क को सिक्सलेन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। इस प्लान में पहले त्रिपुरी तिराहे से मेडिकल तिराहे तक की एक किलोमीटर सड़क को भी शामिल किया जाना था पर स्मार्ट सिटी के वर्क के झमेले में यह सिक्सलेन के प्लान से बाहर हो गई।
- 24 May 2025 1:35 PM IST
Jabalpur News: हादसे के आठ माह बाद होगा कर्व में सुधार, चार दिन बंद रहेगा ट्रैक
रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 6 की ओर ट्रैक में सुधार कार्य किया जाना है। इस दौरान दो ट्रेनों इटारसी-कटनी मेमू और जबलपुर-नैनपुर का संचालन चार दिन के लिए रद्द किया जा रहा है इसके अलावा एक ट्रेन रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी को शाॅर्ट टर्मिनेट करते हुए मदन महल स्टेशन तक चलाया जाएगा।
Created On :   24 May 2025 8:00 AM IST