Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 26 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव
26 अप्रैल 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Live Updates

  • 27 April 2025 1:13 AM IST

    वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए श्रीलंका के खिलाफ उनका किला भेदने उतरेगी हरमनप्रीत एंड कंपनी

    इस साल के अंत में होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत एंड कंपनी श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले ट्राई सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार को भारत और मेजबान टीम के बीच राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच की शुरुआत भारतयी समयानुसार सुबह 10 बजे होगी।

  • 27 April 2025 12:59 AM IST

    राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर सामाजिक न्याय सम्मेलन करेगी आरजेडी

    बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करेगी।

  • 27 April 2025 12:48 AM IST

    ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम को मिली हार

    भारतीय महिला हॉकी टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच शनिवार को खेले गए पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पर्थ हॉकी स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारतीय महिला टीम को 3-5 के स्कोर से मात दी। भारत के लिए महिमा टेटे ने 27वें तो लालरेम्सियामी ने 45वें मिनट पर गोल दागा था लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

  • 27 April 2025 12:07 AM IST

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। एनआईए की टीम वारदात वाली जगह पर मौजूद है, जिसमें फॉरेंसिक टीम और इन्वेस्टिगेटिंग टीम शामिल हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से एनआईए की टीम को जांच के आदेश मिले हैं। इसके बाद आधिकारिक रूप से एनआईए ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। ऐसे में अब मामले की जांच NIA ने संभाल ली है। जम्मू कश्मीर पुलिस समेत अन्य एजेंसी NIA का सहयोग करेंगी। 

  • 26 April 2025 11:55 PM IST

    बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करेगी राजद तेजस्वी यादव

    बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी राजद संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करेगी। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "हमारी बैठक केवल चुनावी रणनीति के लिए नहीं है। हम जमीनी स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन आयोजित करेंगे। इन सम्मेलनों के माध्यम से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। गांव स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।"

  • 26 April 2025 11:02 PM IST

    IPL 2025 - बारिश की वजह से रद्द हुआ KKR बनाम PBKS मैच

    आईपीएल 2025 के 44वें मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेला गए इस मैच में पंजाब किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की सलामी जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और 120 रनों की शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के कमाल की बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने केकेआर के सामने 202 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लेकिन जैसे ही टारगेट का पीछा करने के लिए केकेआर की टीम मैदान में उतरी एक ओवर के खेल के बाद बारिश शुरु हो गई। अंततः खेल को रद्द कर दिया गया। मैच के रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दी गई है।

  • 26 April 2025 10:39 PM IST

    अपनी मानसिक स्थिति की जांच करवाएं बिलावल भुट्टो - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बिलावल भुट्टो जरदारी के बयानों पर कहा, "उनसे कहिए कि अपनी मानसिक स्थिति की जांच करवा लें, क्या-क्या बयान दे रहे हैं। बहुत हो गया... प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में जो कहा है उसे देखें। अब कुछ दिन इंतजार करें।"

  • 26 April 2025 9:43 PM IST

    टारगेट का पीछा करने उतरी KKR, बारिश की वजह से रुक गया खेल

    आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 202 रनों का टारगेट सेट किया था। अब केकेआर इस टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। लेकिन पहले ओवर के खेल के बाद बारिश की वजह से खेल बाधित हो गया। पहले ओवर में टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए हैं।

  • 26 April 2025 9:35 PM IST

    उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में पार्टी को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य - आप सांसद संजय सिंह

    यूपी पहुंचे AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि गांव-गांव जाकर पार्टी को मजबूत बनाए। हमने 2 महीने का लक्ष्य रखा है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में कमेटियां बनाई जाएंगी। पहलगाम के मुद्दे पर सुरक्षा की खामियां सामने आई हैं और यह बहुत दुखद घटना है।"

  • 26 April 2025 9:13 PM IST

    KKR के सामने 202 रनों का टारगेट

    आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान प्रियाश आर्या (69) और प्रभसिमरन सिंह (83) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 120 रनों की साझेदारी की। दोनों की दमदार पार्टनरशिप के बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 201 रन बनाए और केकेआर के सामने 202 रनों का टारगेट दिया है।

Created On :   26 April 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story