ओलम्पियाड परीक्षा: भूखे रहे परीक्षार्थी, पलटवाड़ा और परासिया में सभी परीक्षार्थियों को नहीं मिले भोजन पैकेट

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शासकीय स्कूल के कक्षा दूसरी से आठवीं तक पढऩे वाले विधार्थियों की ओलंपियांड परीक्षा मंगलवार को हुई। जिला शिक्षा केन्द्र की ओर से सभी 11 विकासखंडों में 99 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे जहां परीक्षार्थियों ने पहली बार ओएमआर सीट में गोला लगाकर परीक्षा दी। वहीं दूसरी ओर परासिया विकासखंड के कुछ स्कूलों में परीक्षा के बाद विधार्थियों को दिया जाने वाला भोजन नहीं दिया गया। मंगलवार को परासिया विकासखंड के जन शिक्षा केन्द्रों में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा उपरांत परीक्षार्थियों को भोजन पैकेट के साथ मिष्ठान वितरण की व्यवस्था थी, किन्तु आदर्श कन्या शाला परासिया और पलटवाड़ा केन्द्र सहित कुछ अन्य केन्द्रों में अधिकांश परीक्षार्थियों को भोजन पैकेट नहीं मिलने से उन्हें दिनभर भूखे रहकर अपने घर लौटना पड़ा। परीक्षार्थियों को भोजन पैकेट वितरण करवाने ठेका दिया गया था, किन्तु संबंधित ठेकेदार उक्त आपूर्ति को नहीं बना पाया। नतीजतन परीक्षार्थियों को भूखे ही रहना पड़ा। अब अधिकारी जांच किए जाने की बात कर रहे है।
इनका कहना है
कुछ केन्द्रों में परीक्षार्थियों को भोजन पैकेट उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिली है। सभी केन्द्रों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में लापरवाई पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
- श्याम गुन्हेरे, बीआरसी, परासिया
कन्हरगांव परीक्षा केन्द्र का डीपीसी ने किया निरीक्षण :
कन्हरगांव में ओलम्पियाड परीक्षा में 32 स्कूलों के 596 छात्र-छात्राएं शामिल हुई। यहां निरीक्षण करने जिला परियोजना अधिकारी- डीपीसी जेके इरपाची, एपीसी भानु गुमास्ता, प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी संजय दुबे, केन्द्राध्यक्ष धनराज चौहान, सहा. केन्द्राध्यक्ष प्रकाश चरपे मौजूद रहे। जन शिक्षक वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि दूसरी से आठवी कक्षा तक प्रत्येक कक्षा से एक- एक परीक्षार्थी चयनित होकर जिला ओलम्पियाड में शामिल होने की पात्रता हासिल करेगा।
सौंसर: दो हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिल
सौंसर विकासखंड में मंगलवार को हुई ओलंपियाड परीक्षा 6 परीक्षा केंद्रों २१३६ छात्र शामिल हुए वहीं १४१ छात्र अनुपस्थित रहे। सहायक संचालक शिक्षा रश्मि कुशरे,बीईओ भास्कर गावंडे, बीआरसी चैनसा यादव ने परीक्षा केंद्रों में निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग की। वरिष्ठ शिक्षक सूर्यकीर्ति काले ने बताया की ओलंपियाड परीक्षा का यह प्रथम चरण है, इस में चयनित छात्र जिले में द्वितीय स्तर की परीक्षा मे सम्मिलित होंगे तथा सफल छात्र राज्य स्तरीय परीक्षा भोपाल मे तृतीय व अंतिम चरण मे संम्मिलित होंगे।
जुन्नारदेव: ओलंपियाड परीक्षा का हुआ आयोजन
शासकीय श्री नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन मंगलवार को किया गया। जन शिक्षा केंद्र जुन्नारदेव के निर्देशानुसार संकुल केंद्र प्राचार्य सी एस दीक्षित ने बताया कि इस परीक्षा में संकुल के 358 विद्यार्थियों में से 328 विद्यार्थी ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के संचालन में जन शिक्षक संजय व्यास, सुदामा विश्वकर्मा, प्रधान पाठक संजीव पांडे, हेमंत वर्मा एवं आजाद सिंह ने सहयोग प्रदान किया।
मोहखेड़: 09 परीक्षा केंद्र में ओलंपियाड परीक्षा संपन्न
जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ अंतर्गत 9 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई। परीक्षा में निर्धारित लक्ष्य 3834 के विरुद्ध 3516 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे तथा 318 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा में उपस्थित विद्यार्थियों का 91.71 प्रतिशत रहा। सहायक संचालक सुश्री दिव्या यादव विकासखंड शिक्षा अधिकारी वामन राव खापरे, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक संगीत जैन, अकादमिक समन्वयक अरविंद भट्ट एवं मनोज कोलारे द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं संचालन का निरीक्षण किया। सारंगबिहरी जनशिक्षा केंद्र परीक्षा में कुल 311 विधार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के 332 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराए थे इसमें 311 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।
बौहनखैरी जनशिक्षा केन्द्र में 95 प्रतिशत रही उपस्थिति
पीएमश्री विधालय बौहनाखैरी में हुई ओलंपियाड परीक्षा में कुल 378 विधार्थियों में से 360 उपस्थित के साथ 95.2 प्रतिशत आंकड़ा रहा। परीक्षा की मॉनीटरिंग रामभगत चौरिया, इस्लाम मंसूरी, कुलदीप मोखलगाय सहित अन्य ने किया।
जिले में ऐसी रही परीक्षा
परीक्षा केन्द्र- 99
कुल विद्यार्थी- 46208
उपस्थित- 42948
प्रतिशत- 92.94
Created On :   19 Nov 2025 3:06 PM IST















