Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 26 July 2025 3:59 PM IST
तमिलनाडु में पर्यटन, व्यापार और निवेश को बढ़ावा, विश्वस्तरीय एयरपोर्ट ढांचे के विकास और कनेक्टिविटी पर फोकस
प्रधानमंत्री विश्वस्तरीय एयरपोर्ट ढांचे के विकास और कनेक्टिविटी बढ़ाने के तहत तूतीकोरिन एयरपोर्ट पर 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 17,340 वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल बिजी टाइम के दौरान 1,350 यात्रियों और सालाना 20 लाख यात्रियों की आवाजाही को आसान करेगा। इस परियोजना से तमिलनाडु में पर्यटन, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा। यह टर्मिनल जीआरआईएचए-4 स्थिरता रेटिंग हासिल करेगा।
- 26 July 2025 3:55 PM IST
कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर वीरों को श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपना बलिदान देने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ऐसे दिवस पर हम संकल्प लेते हैं और प्रण लेते हैं कि हमारे वीर जवानों ने जिन उद्देश्यों के लिए अपना बलिदान दिया हम उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हमेशा काम करते रहेंगे।
- 26 July 2025 3:39 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी सड़क व बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में दो अहम राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे
सड़क व बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी दो अहम राजमार्ग परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पहली परियोजना एनएच-36 के सेथियाथोप-चोलपुरम खंड की 50 किमी की 4-लेन वाली सड़क है। इसे विक्रवंडी-तंजावुर कॉरिडोर के तहत 2,350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। दूसरी परियोजना एनएच-138 तूतीकोरिन पोर्ट रोड की 5.16 किमी की 6-लेनिंग है। इसे 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें अंडरपास और पुल शामिल हैं।
- 26 July 2025 3:21 PM IST
कल रविवार को महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह और आदी तिरुवथिरा उत्सव में शामिल होंगे मोदी
पीएम मोदी यहां तूतीकोरिन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम के इन विकासीय योजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन का कार्यक्रम रात 8 बजे आयोजित होगा। पीएम मोदी रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री रविवार को तिरुचिरापल्ली के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में दोपहर 12 बजे महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह और आदी तिरुवथिरा उत्सव में शामिल होंगे।
- 26 July 2025 3:16 PM IST
विदेश से लौटने के तुरंत बाद तमिलनाडु का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की अपने विदेश यात्रा से लौटने के तुरंत बाद शनिवार को तमिलनाडु का दौरा करेंगे। पीएम मोदी ने जानकारी दी है कि मालदीव की राजकीय यात्रा के बाद वो सीधे तूतीकोरिन पहुंचेंगे। पीएम यहां कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। ये परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, रसद दक्षता, स्वच्छ ऊर्जा ढांचे और तमिलनाडु के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे।
- 26 July 2025 2:55 PM IST
रेल सुविधाओं के विस्तार में अफसरों के दोहरे रवैये से ज्यादा नुकसान
शहडोल रेलवे स्टेशन पर वाशिंग पिट निर्माण को तकनीकी विषय बताकर दरकिनार करने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अधिकारी शहडोल से नई ट्रेन चलाने की मांग पर वाशिंग पिट नहीं होने की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं।
- 26 July 2025 2:45 PM IST
एमपीयूडीसी से एग्रीमेंटकर्ता का एफआईआर में नाम ही नहीं
शहडोल शहर के वार्ड क्रमांक एक कोनी मोहल्ला में 17 जुलाई की सुबह सीवर लाइन के लिए खुदाई के दौरान दो बैगा मजदूरों की मौत मामले में शहडोल पुलिस ने 5 दिन बाद एफआईआर दर्ज की तो काम के लिए सरकार से एग्रीमेंट करने वाले का नाम ही अलग कर दिया।
- 26 July 2025 2:35 PM IST
कलेक्ट्रेट के सामने सडक़ पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
सीवर लाइन मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर बैठकर नारे लगाए। प्रशासन की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा किया।
- 26 July 2025 2:25 PM IST
धारकुंडी पुलिस ने 12.60 लाख के मवेशियों से लोड ट्रक किया जब्त, 4 गिरफ्तार
धारकुंडी पुलिस ने मवेशियों की तस्करी को नाकाम करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ एक ट्रक जब्त किया है।
- 26 July 2025 2:15 PM IST
घटना के 12 घंटे बाद कराया गया नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम
मैहर नगर के सराय मोहल्ला में गुरुवार की रात को बीएसएनएल कार्यालय की जर्जर बाउंड्रीवॉल गिरने से मृत 17 वर्षीय नेहा कपाडिय़ा के शव का पोस्टमार्टम घटना के 12 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे काफी जद्दोजहद के बाद कराया गया, जिसके बाद परिजन लाश लेकर प्रयागराज रवाना हो गए।
Created On :   26 July 2025 8:00 AM IST