Breaking News: आज की बड़ी खबरें 26 जुलाई 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 26 July 2025 2:05 PM IST
जेल भेजा गया 60 लाख की ठगी का आरोपी
प्राइवेट बैंकिंग कम्पनी फिनसॉल स्टॉर निधि लिमिटेड का दफ्तर शहर के राजेन्द्र नगर गली नम्बर-14 में खोलकर लगभग 2 सैकड़ा खाताधारकों से 60 लाख से अधिक रुपए जमा कराने के बाद गायब हुए आरोपी हरिशंकर पुत्र नाथूराम शुक्ला 45 वर्ष, निवासी पाटन, हाल हनुमान टोरिया के पीछे पकायन गली, जिला छतरपुर को शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
- 26 July 2025 1:55 PM IST
नागौद थाना अंतर्गत डाम्हा गांव में विद्युत तार में फंसने से 3 गायों की मौत
नागौद थाना अंतर्गत डाम्हा गांव में करंट लगने से तीन गायों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को तकरीबन 8 बजे गांव में अज्ञात कारणों से सर्विस लाइन का एक विद्युत तार खंभे से टूटकर नीचे गिर गया।
- 26 July 2025 1:45 PM IST
कार सवारों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों से की मारपीट
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत ओढक़ी टोल प्लाजा में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को कुछ लोग कार से टोल प्लाजा पर पहुंचे और बिना भुगतान किए ही गाड़ी आगे ले जाने की जिद पर अड़ गए।
- 26 July 2025 1:35 PM IST
सिविल लाइन थाना अंतर्गत करही बाईपास में ट्रक ड्राइवर पर चाकू से हमला
सिविल लाइन थाना अंतर्गत करही बाईपास में असामाजिक तत्व ने चाकू से हमलाकर ट्रक ड्राइवर को जख्मी कर दिया। पुलिस ने बताया कि महेबा, जिला सीतापुर (यूपी) निवासी ट्रक चालक टीकाराम शर्मा पुत्र लालजी, शुक्रवार रात को वाहन लेकर हाइवे पर जा रहा था।
- 26 July 2025 1:25 PM IST
बस रोककर छात्र के साथ मारपीट, अपराध दर्ज
नागौद थाना अंतर्गत मौहारी टोल प्लाजा के पास तीन बदमाशों ने बस रुकवाकर प्राइवेट कॉलेज के छात्र की पिटाई कर दी, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
- 26 July 2025 1:15 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 26-जुलाई-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीज़ल का कारोबार औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल, 25 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो उस महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 26 July 2025 1:05 PM IST
मध्यप्रदेश में आज 26-जुलाई-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का औसत मूल्य 107.37 रुपये प्रति लीटर है। कल, 25 जुलाई 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 जून, 2025 को औसतन 107.37 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं।
- 26 July 2025 1:00 PM IST
सैनिकों ने बलिदान देकर देश की एकता-अखंडता को बरकरार रखा सीएम योगी
कारगिल विजय दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने अपना बलिदान देकर भारत की एकता और अखंडता को बरकरार रखा। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों ने पलायन नहीं किया था, उसी का नतीजा है हमें विजय मिली। इस दिन भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। सीएम योगी ने कहा कि हालिया ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य क्षमताओं का नवीन प्रतीक है और यह कारगिल युद्ध की गूंज को और बुलंद करता है।
- 26 July 2025 12:55 PM IST
महाराष्ट्र सीएसएमटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में निकली अफवाह
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर बम रखा है और जल्द ही धमाका होगा। धमकी भरे कॉल के बाद जीआरपी पुलिस को संपर्क किया गया, जिसके बाद जीआरपी और बम स्क्वायड ने जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं पाया गया।
- 26 July 2025 12:50 PM IST
दिव्यांका त्रिपाठी ने कारगिल विजय दिवस पर साझा किया बचपन का सपना, कहा- 'पहनना चाहती थी सेना की वर्दी'
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति व अभिनेता विवेक दहिया ने हाल ही में नासिक के 'कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल' का दौरा किया। यहां उन्होंने आर्मी ऑफिसर कर्नल जसकर चौधरी से मुलाकात की और सैनिकों के जीवन के बारे में करीब से जाना। इस मुलाकात को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, साथ ही खुलासा किया है कि वह बचपन में सेना में शामिल होने का सपना देखती थीं।
Created On :   26 July 2025 8:00 AM IST