Breaking News: आज की बड़ी खबरें 04 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 4 Oct 2025 12:49 PM IST
पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा की जयंती पर किया याद, दो दशक पहले पूरी की थी 'मां भारती के सपूत' की आखिरी इच्छा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने 'मोदी आर्काइव' अकाउंट की एक पोस्ट को साझा करते हुए बताया, कैसे दो दशक पहले 'मां भारती के सपूत' श्यामजी वर्मा की अंतिम इच्छा को पूर्ण करने के लिए 'अत्यंत संतोषजनक' प्रयास किए गए। पीएम मोदी ने युवाओं से इस पोस्ट को अधिक से अधिक पढ़ने की अपील भी की है।
- 4 Oct 2025 12:41 PM IST
इंफाल हवाई अड्डे पर 21.36 किलो नशीला पदार्थ बरामद, दिल्ली आ रहे दो यात्री हिरासत में
मणिपुर के इंफाल हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने अपनी सतर्कता से बड़ी कामयाबी हासिल की है। शुक्रवार को घरेलू उड़ान से दिल्ली जाने वाले दो यात्रियों के सामान से 21.36 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। दोनों यात्रियों को हिरासत में लेने के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।
- 4 Oct 2025 12:28 PM IST
हस्तशिल्प से लेकर पर्यटन तक जीएसटी सुधार से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में हस्तशिल्प, कृषि, पर्यटन और स्थानीय विशिष्टताओं में जीएसटी रेट को 5 प्रतिशत करने से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, लागत कम हो रही है और बाजारों का विस्तार हो रहा है।
- 4 Oct 2025 12:17 PM IST
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बरेली जाने पर अड़ा, पुलिस ने लगाया पहरा
बरेली हंगामे के लगभग एक हफ्ते बाद शनिवार को हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा देखा गया। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बरेली में पुलिस की लाठियां खाने वाले लोगों से मिलने के लिए अड़ा रहा, लेकिन जगह-जगह पहरा लगा रही पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
- 4 Oct 2025 12:05 PM IST
एमपी में 9 बच्चों की मौत के बाद Coldrif कफ सिरप बैन
मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ (Coldrif) कफ सिरप पीने की वजह से 9 बच्चों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद इस सिरप को बैन कर दिया गया है। इस मामले पर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सिरप को बनाने की कंपनी के अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। मामले की जांच-पड़ताल के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।
- 4 Oct 2025 11:29 AM IST
दोस्ताना मुकाबलों के लिए लौटारो रिवेरो अर्जेंटीना की टीम में शामिल
रिवर प्लेट के डिफेंडर लौटारो रिवेरो को अर्जेंटीना की टीम में शामिल किया गया है। लौटारो उन तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें वेनेजुएला और प्यूर्टो रिको के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैचों के लिए चुना गया। अर्जेंटीना 10 अक्टूबर को मियामी में वेनेजुएला के खिलाफ खेलेगा। इसके तीन दिन बाद यह टीम शिकागो में प्यूर्टो रिको को चुनौती देगी।
- 4 Oct 2025 11:22 AM IST
बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोका
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद के बाद बरेली दौरे पर निकले समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोक दिया गया है। सपा सांसद हरेंद्र मलिक के साथ मोहिबुल्लाह और इकरा हसन शनिवार को दिल्ली से बरेली के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया।
- 4 Oct 2025 11:06 AM IST
मुजफ्फरनगर सर्राफा व्यापारी से लूट का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक लाख रुपए का था इनाम
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात परसोली के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को ढेर कर दिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल भी घायल हो गए।
- 4 Oct 2025 10:54 AM IST
एनएसए अजीत डोवाल ने ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी वाले मुद्दों पर चर्चा
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल ने नई दिल्ली में छठे भारत-ब्राजील रणनीतिक संवाद के लिए राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा के विशेष सलाहकार और राजदूत सेल्सो लुइस नून्स अमोरिम से मुलाकात की। दोनों देश अमेरिकी टैरिफ के प्रभावों को कम करने के लिए नए व्यापारिक रास्ते तलाश रहे हैं।
- 4 Oct 2025 10:42 AM IST
भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह का समापन सकारात्कम रुख के साथ किया
बाजार के जानकारों ने शनिवार को कहा कि भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह का समापन सकारात्कम रुख के साथ किया क्योंकि आरबीआई के विकास संबंधी रुख से निवेशकों के विश्वास को मजबूती मिली। सेंसेक्स बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,207.17 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,894.25 पर बंद हुआ।
Created On :   4 Oct 2025 8:00 AM IST