Breaking News: आज की बड़ी खबरें 04 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 4 Oct 2025 11:22 AM IST
बरेली जा रहे समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन को पुलिस ने मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोका
'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद के बाद बरेली दौरे पर निकले समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोक दिया गया है। सपा सांसद हरेंद्र मलिक के साथ मोहिबुल्लाह और इकरा हसन शनिवार को दिल्ली से बरेली के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया।
- 4 Oct 2025 11:06 AM IST
मुजफ्फरनगर सर्राफा व्यापारी से लूट का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक लाख रुपए का था इनाम
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात परसोली के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को ढेर कर दिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल भी घायल हो गए।
- 4 Oct 2025 10:54 AM IST
एनएसए अजीत डोवाल ने ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष सलाहकार से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी वाले मुद्दों पर चर्चा
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल ने नई दिल्ली में छठे भारत-ब्राजील रणनीतिक संवाद के लिए राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा के विशेष सलाहकार और राजदूत सेल्सो लुइस नून्स अमोरिम से मुलाकात की। दोनों देश अमेरिकी टैरिफ के प्रभावों को कम करने के लिए नए व्यापारिक रास्ते तलाश रहे हैं।
- 4 Oct 2025 10:42 AM IST
भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह का समापन सकारात्कम रुख के साथ किया
बाजार के जानकारों ने शनिवार को कहा कि भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह का समापन सकारात्कम रुख के साथ किया क्योंकि आरबीआई के विकास संबंधी रुख से निवेशकों के विश्वास को मजबूती मिली। सेंसेक्स बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,207.17 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,894.25 पर बंद हुआ।
- 4 Oct 2025 10:25 AM IST
सीट बंटवारे पर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद का बड़ा बयान
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एनडीए के सभी दल एक मजबूत सूत्र में बंधे हैं। कौन सी सीट किसके पास जाएगी, इन सभी जिज्ञासाओं का समाधान बहुत जल्द हो जाएगा। गठबंधन के तौर पर एनडीए ने पहले कभी किसी को असंतुष्ट होने का मौका नहीं दिया। सबको सम्मानजनक हिस्सेदारी मिले, सबकी भावनाओं का सम्मान हो, गठबंधन अब तक इसी सिद्धांत पर काम करता आया है। हम मिलकर लड़ेंगे। अगली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बनेगी।
- 4 Oct 2025 10:11 AM IST
ईईपीसी इंडिया ने एमटीटी नियमों में ढील देने के आरबीआई के फैसले का किया स्वागत
भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी इंडिया) ने मर्चेटिंग ट्रेड ट्रांजैक्शन (एमटीटी) नियमों में ढील देने के आरबीआई के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस कदम से खासकर छोटे निर्यातकों और खुदरा विक्रेताओं के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार होगा।
- 4 Oct 2025 9:56 AM IST
प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें वहां नहीं जाने दे रहा है-सपा नेता माता प्रसाद पांडेय
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, बरेली जाने से पहले ही मुझे एक नोटिस थमा दिया और दरोगा ने मुझे कहा कि आपको अपने घर में रहना है, घर से बाहर नहीं निकलना है। बरेली के जिलाधिकारी की चिट्ठी आई और उन्होंने भी यही कहा कि वहां मेरे जाने से माहौल बिगड़ेगा, आप वहां ना आएं। हम कोई माहौल नहीं बिगाड़ते। प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें वहां नहीं जाने दे रहा है।
- 4 Oct 2025 9:35 AM IST
अमेरिका के विदेश विभाग ने कोलंबिया राष्ट्रपति पेत्रो का वीजा रद्द कर दिया था
अमेरिका और कोलंबिया के बीच संबंध बीते हफ्ते उस समय और भी खराब हो गए जब वामपंथी नेता पेत्रो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दुनियाभर के नेताओं की वार्षिक सभा के दौरान फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन के बाद अमेरिका के विदेश विभाग ने पेत्रो का वीजा रद्द कर दिया। कोलंबिया ने ट्रंप की आव्रजन कार्रवाई और वेनेजुएला में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने की पहल की आलोचना भी की।
- 4 Oct 2025 9:21 AM IST
अमेरिका ने कोलंबिया को दी नसीहत, कोलंबिया राष्ट्रपति पर स्थायी शांति की दिशा में हो रही प्रगति को कमजोर करने का आरोप लगाया
अमेरिका ने कोलंबिया के राष्ट्रपति पर स्थायी शांति की दिशा में हो रही प्रगति को कमजोर करने का आरोप लगाया और नसीहत दी कि उनकी सरकार "नार्को-आतंकवादी समूहों" की ओर से जारी हिंसा और मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने को प्राथमिकता दें।
- 4 Oct 2025 9:07 AM IST
श्यामजी कृष्ण वर्मा की वीरता और निर्भीकता की गाथा विकसित भारत के निर्माण के लिए भी एक बड़ी प्रेरणाशक्ति है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सभी देशवासियों की ओर से भारत माता के कर्मठ सपूत श्यामजी कृष्ण वर्मा को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा आजादी के आंदोलन में उनके साहस, समर्पण और सेवाभाव को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा। उनकी वीरता और निर्भीकता की गाथा विकसित भारत के निर्माण के लिए भी एक बड़ी प्रेरणाशक्ति है।
Created On :   4 Oct 2025 8:00 AM IST