अद्भुत प्रतिभा ने जीता दिल, बांसुरी से बजाया ‘ओम जय जगदीश हरे’, VIDEO
डिजिटल डेस्क,भोपाल। सोशल मीडिया आजकल ऐसा मंच बन गया है कि घर बैठे, सड़क चलते कोई भी रातों रात स्टार बन सकता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख सब भगवान के करिश्मों की तारीफ कर यही कहते दिखाई दे रहे हैं कि टैलेंट खरीदा नहीं जा सकता। आप खुद ही देखिए कैसे ये व्यक्ति सबको अपनी बांसुरी बजाकर मंत्रमुग्ध कर रहा है।
माली हालत खराब लेकिन टैलेंट लाजवाब
इस शख्स को देखकर इसकी माली हालत का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। उसकी जींस फटी हुई है, पैरों में बाथरूम स्लीपर्स है और वह भी इतनी घिसी हुई है कि शायद ही इससे पैरों की सुरक्षा होती होगी, पुराने स्टाइल की शर्ट लेकिन फिर भी इस युवक को देखने वालों की भीड़ में लगातार इजाफा ही हो रहा है।
ये भी पढे़ें- ..इतनी सुंदर भीख मांगने वाली लड़की का गाना सुन, सबने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
बांसुरी से बजाया, ओम जय जगदीश हरे
भारत एक ऐसा देश है जहां जितने संस्कार हैं उतना ही टैलेंट हैं. जहां एक तरफ सोशल मीडिया टैलेंट संवारने का मंच है वहीं टैलेंट की कद्र करने वालों की कमी नहीं है। इस वीडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Created On :   29 Sept 2017 8:59 AM IST