कोई श्राप या फोटोशॉप! जानें क्या है इस वायरल फोटो का पूरा सच?

Photo of a man who had his hands and legs switched goes viral
कोई श्राप या फोटोशॉप! जानें क्या है इस वायरल फोटो का पूरा सच?
कोई श्राप या फोटोशॉप! जानें क्या है इस वायरल फोटो का पूरा सच?

डिजिटल डेस्क, नाइजीरिया। आए दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे फोटोज या वीडियो देखने को मिल जाते हैं  जिन्हें देखकर हम भौच्चके रह जाते हैं। इन दिनों भी एक फोटो जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें एक आदमी की हथेली की जगह पैर और पैर की जगह हथेलियां नजर आ रही हैं। वायरल पोस्ट में ये भी कहा जा रहा है कि इस शख्स ने "गुनाह" किया था जिसकी सजा के तौर पर ईश्वर ने इसे ऐसा बना दिया। इस फोटो के साथ दुहाई दी जा रही है कि आप "पाप" न करें वरना उसका अंजाम आप इस फोटो में देख सकते हैं। इस फोटो के सोशल मीडिया पर आते ही सब लोग इसे धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों को इसे देखकर मजाक सूझ रहा है तो कुछ इसे देखकर पाप न करने की समझाईश देते नजर आ रहे हैं।


वैसे देखा जाए तो इस पोस्ट पर सभी के अलग-अलग रिएक्शन्स थे, किसी ने मजाकिया लहजे में कहा कि इसने शायद अपनी पत्नी को धोखा दिया होगा जिसकी सजा इसको मिली, वहीं किसी ने पोस्ट में लिखा है कि "इसने कुरान का अपमान किया था, जिसके कारण इसे अल्लाह की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। साथ ही इस तस्वीर के बहाने गैर-मुस्लिमों को आगाह भी किया जा रहा है कि वे इस्लाम का कतई अपमान न करें। वरना उनके साथ भी ऐसा हो सकता है।"

 आखिर है क्या ये वायरल पोस्ट?

इस फोटो को देखकर आप खुद हैरान हो गए होंगे, क्योंकि इस फोटो में जो शख्स दिख रहा है वो काफी अजीब है, क्योंकि उसमें आदमी का जो पैटर्न दिख रहा है वो आम लोगों से काफी अलग है। क्योंकि अब ये तो प्रकृति द्वारा रचित है। जब तक कोई बिमारी न हो या फिर जन्मजात कोई दिक्कत न हो इंसान के शरीर का हर अंग अपनी जगह पर ही बना रहता है। लेकिन ऐसा कैसे संभव है कि रातों रात किसी इंसान के पैर की जगह हाथ और हाथ की जगह पैर लग जाएं ऐसा तो संभव ही नहीं लगता, तो फिर इस फोटो के पीछे की सच्चाई क्या है?

मेकअप का कमाल

अगर अब हम आपको ये कहें कि ये सब जो आप फोटो में देख रहें हैं ये कोई सच नहीं, बल्कि मेकअप का कमाल है। ये कारनामा कर दिखाया है  Onilogbo Hakeem ने। जो नाइजीरिया के रहने वाले हैं और एक बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट हैं। हाकिम को लोग उसके असली नाम ओनिलोगबो से कम और "हाकिम इफेक्टस" से ज्यादा जानते हैं। जो अपने मेकअप से इंसान की काया-पलट कर देते हैं। बस कुछ घंटे और आप अपने को पहचान भी नहीं पाएंगे। वो अपने इस मेकअप के हुनर में इतने माहिर हैं कि आप को 2 घंटे में "30 से 80" साल का बना सकते हैं। यकीन नहीं आ रहा हो तो ये फोटो आपकी गलतफहमियां दूर कर देगा।

वहीं अगर आपको इंसान को जोम्बी या फिर कोई जानवर ही क्यों न बनाना हो तो वो भी ये ऐसे करते हैं जैसे की सच में वो इंसान ऐसा हो गया हो। 

जिस इंसान के हाथ और पैर पलटे हुए दिख रहें हैं वो भी इन्हीं का कारनामा है, जो किसी को समझ नहीं आया तो धर्म के नाम पर लोगों ने इसे शेयर करना शुरु कर दिया।

हाथों में है जादू 

वैसे इस फोटो में हुए किसी जादू की बात तो बकवास है, लेकिन ये जरुर है कि हाकिम के हाथों में जरुर जादू है, जो वो किसी को भी ऐसे बदल देते हैं। हाकिम की बात करें तो वो नाइजीरिया में आज के समय एक बड़ा नाम है। नॉलिवुड यानि कि नाइजीरियन फिल्म इंडस्ट्री में वो एक जाने माने मेकअप आर्टिस्ट हैं जो अपनी कला के बूते बहुत से अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।आज की तारीख में उनको नॉलिवुड का सबसे अच्छा मेकअप आर्टिस्ट माना जाता है।

Created On :   23 Jan 2018 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story