‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर इन लड़कियों ने ऐसी आग लगाई की वायरल हो गया VIDEO
डि़जिटल डेस्क, मुम्बई। इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘बूम स्कवैड गर्ल्स’ ने धूम मचा रखी है, हर कहीं आपको इन लड़कियों की डांस वीडियो मिल जाएगीं, लेकिन हाल फिलहाल इनका मोहरा फिल्म पर के गाने पर किया डांस खूब वायरल हो रहा है।
बरसते पानी पर लगाई "आग"
अब आप सोच रहे हैं ये कैसे मुमकिन हो सकता है, लेकिन आपको बता दें ये मुमकिन कर दिखाया बूम गर्ल्स ने। कुछ समय पहले ही फिल्मी ज्ञान के साथ मिलकर बूम गर्ल्स ने ये वीडियो बनाया है। इस वीडियो में ये गर्ल्स मोहरा फिल्म के सेक्सी एंड फेसिनेटिंग गाने को रिअलाईव कर रहीं हैं।
ये भी पढ़ें- डांस करते हुए लड़की ने किए ऐसे स्टेप्स, सब हो गए दीवाने, देखें video
सोशन मीडियो पर ‘आग’ की तरह फैला
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। द बूम स्कवैड इससे पहले भी कई सारे वीडियो बना चुका है जो सोशल मीडिया पर पहले से राज कर रहें हैं।
देखिए इस स्कवैड के कुछ और ढिंचैक डांस वीडियो...
#इस वीडियो में बूम स्कवैड की मैन डांसर और कॉरियोग्राफर स्वेत्ना कंवर अपने मेल पार्टनर के साथ ऑके जानू मूवी के हम्मा-हम्मा गाने पर सिज़्लिंग डांस कर रही हैं, इस वीडियो को 26 लाख लोग देख चुके हैं। आप भी देखिए इनका गजब का डांस...
इसके अलावा वो 60s के चलते चलते पर भी अपने सिडक्टिव डांस का जादू चला चुकी हैं।
Created On :   8 Oct 2017 4:08 PM IST