VIDEO: ऐसा क्या हुआ जो पुलिस ने राइडर समेत गाड़ी को ट्रक में चढ़ाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप हंस पड़ेंगे। लेकिन ये वीडियो एक अजीबोगरीब घटना का है। जो हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे शहर में घटी। पुलिस का नो पार्किंग में खड़ी बाइक को जब्त करना और उसे ट्रक पर लादकर पुलिस स्टेशन ले जाना आम बात है। लेकिन इस घटना के बारे में अजीब बात ये है कि पुलिस बाइक के साथ-साथ ट्रक पर राइडर को भी लोड कर लेती है। चलिए पहले आपको वीडियो दिखाते हैं।
एक स्थानीय अखबार के मुताबिक, पुलिस नो-पार्किंग वाले इलाके से मोटरसाइकिल जब्त कर रही थी। बाइक पर बैठे एक इंसान को उससे उतरने के लिए कहा गया। लेकिन, उसके ऐसा करने से इंकार करने पर पुलिसकर्मियों को इतना गुस्सा आया की उन्होंने ट्रक पर बाइक और राइडर दोनों को चढ़ाने का फैसला कर लिया। जहां पुलिस का कहना है की गाड़ी तभी जब्त की गयी जब राइडर उससे उतर गया था, एक राहगीर द्वारा बनाया हुआ ये वीडियो कुछ और ही बयां कर रहा है।
ये भी पढ़ें : इंडिया में शुरू हुई Volvo XC40 की बुकिंग, 4 जुलाई को होगी लॉन्च
ये घटना 30 मार्च की है जो एक स्ट्रीट रेस्ट्रां के पास हुई। हुआ ये की जो युवा गलत रूप से पार्क की गयी बाइक पर बैठा था वो उसका ओनर नहीं था। कहा जा रहा है की मोटरसाइकिल से उतरने की बात पर उसकी पुलिस से कहा सुनी हो गयी। इसलिए पुलिस ने बाइक और उसपर बैठे इंसान दोनों को ट्रक पर लोड करने का फैसला किया। ये भी कहा जा रहा है की उस लड़के को कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें : VIDEO : क्या हुआ जब R15 V3 और Pulsar RS200 के बीच हुआ मुकाबला
मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा, कि “इस मामले में इस तरीके से काम करना गलत है। उस घटना के दौरान मौजूद सब-इंस्पेक्टर को एक कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उचित कार्रवाई की जायेगी। यदि कॉन्ट्रेक्टर का स्टाफ दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। जानकारी के मुताबिक वो लड़का बाइक का ओनर नहीं था। वो बस उसपर बैठा था। सब-इंस्पेक्टर ने कहा की उसने पुलिस के साथ बदतमीजी भी की।”
ये भी पढ़ें : तस्वीर देखकर अंदाजा मत लगाइए, VIDEO देखकर अंजाम देखिए
बाइक के ओनर के नाम ई-चालान जारी कर दिया गया है। नितिन भुजबल नाम के एक स्थानीय शख्स के मुताबिक, गाड़ी जब्त करने वाले कांट्रेक्टर का स्टाफ अक्सर लोगों के साथ बदतमीजी से पेश आता है। उन्होंने ये भी कहा की पुलिस को आम लोगों से अच्छे से व्यवहार करना चाहिए।
Created On :   2 Jun 2018 10:54 AM IST