पिद्दी बच्चा बना खतरों का खिलाड़ी , 8 सेकेंड में किया ये कारनामा, देखें VIDEO

This cute baby amazed everyone in just 8 seconds, watch viral video
पिद्दी बच्चा बना खतरों का खिलाड़ी , 8 सेकेंड में किया ये कारनामा, देखें VIDEO
पिद्दी बच्चा बना खतरों का खिलाड़ी , 8 सेकेंड में किया ये कारनामा, देखें VIDEO

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कहा जाता है छोटे बच्चों को डर का अहसास नहीं होता वो जितने छोटे होते हैं उतने ही निडर होते हैं, इसी बात की गवाही देता ये वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस बच्चे के बेखौफ इरादों के सभी फैन हुए जा रहें हैं।

दातों तले नाखून दबाने को मजबूर 

10 सेकेंड के वीडियो को देखकर सभी हैरान हैं इस वीडियो में मजह एक साल का बच्चा छत पर लगी बांस की सीढ़ी से बिना डरे, बिना रुके नीचे उतर आता है। ये बच्चा जैसे ही सीढ़ियों से नीचे उतरना शुरु कर देता है तो वो दृश्य वाकई डरा देने वाला है क्योकि उसको देखकर एक पल के लिए ऐसा लगता है मानों वो अभी नीचे गिर जाएगा ।

ये भी पढ़ें- शादी नहीं करने पर अड़ा Little cute सरदार, दी ऐसी दलीलें की वकील भी शरमाए

पिद्दी बच्चे ने किया कमाल

इस पिद्दी ने सबके रोंगटे तो खड़े किए ही, आखिर में सबको तारीफ करने पर भी मजबूर कर दिया। वीडियो देखकर तो ये भी लगता है कि ये ‘छोटा सा खतरों का खिलाड़ी’ करतब दिखाकर सबकी वाहवाही तो ले लेता है लेकिन असल में वो समझ ही नहीं पाता कि उसने ऐसा क्या कारनामा किया।

Created On :   28 Sept 2017 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story