एक्टिंग में हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ा, BABY का देखकर आपकी थकान होगी छू-मंतर, VIDEO
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आज कल के बच्चे शरारतों की हर सीमा को पार कर चुके हैं, तभी तो देखिए मासूमियत की उम्र में वो ऐसी कारस्तानियां कर देते हैं कि घर वाले उनको देखकर समझ ही नहीं पाते कि उन्हें डांटें या प्यार करें। अब इस बच्ची को ही देख लीजिए ये प्यारी बच्ची रोने की इतनी जबरदस्त एक्टिंग कर रही है कि मां के आंसू पोंछना उसे नागवार गुजरा और उसने अपने मुंह से थूक निकालकर आंखों के नीचे लगा लिया ताकि उसका रोना असली रोना लगे।
क्यूट बच्चे के तेवरों ने बनाया वायरल
ये बच्ची इन दिनों हर एक सोशल प्लेटफोर्म पर छाई हुई है, फिर चाहे वो वॉट्सएप्प हो या फेसबुक,,हर जगह इस मुंह में पैसिफायर लिए बेबी को देखा जा रहा है और इसकी ऑस्कर विनिंग एक्टिंग को सराहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बिना दाढ़ी के डैडी को देखकर नहीं पहचान पाई बेटी, किया रो-रोकर बुरा हाल
दिल को खुश कर देगी बच्ची
वैसे ये भी सच है कि इस बच्ची की मासूमियत आपके पूरे दिन की थकान को कुछ क्षण भुला देने के लिए काफी है, यही वजह है इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Created On :   29 Sept 2017 10:31 AM IST