बॉलीवुड में आना चाहता है ये सांप, की मरने की जबरदस्त एक्टिंग, देखें Video

This wild hog snake play dead when touches, funny video
बॉलीवुड में आना चाहता है ये सांप, की मरने की जबरदस्त एक्टिंग, देखें Video
बॉलीवुड में आना चाहता है ये सांप, की मरने की जबरदस्त एक्टिंग, देखें Video

डिजिटल डेस्क, टेक्सस।सांप और बॉलीवुड !!! आप भी सोच रहे होंगे कि सांप फिल्मों में कैसे आ सकता है, लेकिन वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि हम जो कह रहे हैं वो वाकई सच है। हाल ही में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया ये वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी लोग इस सांप की हरकतों को देखकर लोट-पोट हुए जा रहे हैं।

हाथ लगाते ही किया ऐसा

ये वीडियो अमेरिका के टेक्सास का है जहां एक युवक को घर से बाहर निकलते ही एक सांप दिखाई दिया। उसने सांप को देखते ही उसे अपने हाथों में उठा लिया लेकिन उसके बात जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला है।

जैसे ही युवक ने उस सांप को हाथ में उठाया वैसे ही वो सांप मरने की जबरदस्त एक्टिंग करने लगा, जिसे देखकर उस आदमी की खुद ही हंसी छूट गयी। 
येे भी पढें- VIDEO : बीयर की कैन में फंसा सांप, झाड़ियों से निकलकर सड़क तक लहराया

सुअर की नाक जैसा सांप का मुंह

इस वीडियो के साथ ये भी बताया गया है कि इस वीडियो में देखाई दे रहा ये सांप हॉगनोज प्रजाति का है। इस प्रजाति के सांपों का मुंह सुअर की नाक की तरह उठा हुआ होता है। ये काफी शांत और हार्मलैस सांप होते हैं जो अधिकतर उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं।

इस प्रजाति के सांप की खास बात ये होती है कि जब भी उन्हें खतरा महसूस होता है तो ये मरने की एक्टिंग करने लग जाते हैं।

Created On :   9 Oct 2017 9:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story