SUV: MG Hector Plus भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

SUV: MG Hector Plus भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-07-13 09:25 GMT
SUV: MG Hector Plus भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • डीजल मॉडल 14.44 लाख से शुरू
  • तीन इंजन विकल्प के साथ होगी उपलब्ध
  • शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के SAIC मोटर कॉर्पोरेशन स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मॉरिस गैराज (MG Motor India) ने Hector Plus (हेक्टर प्लस) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस एसयूवी की चचाएं लंबे समय से थीं,​ फिलहाल कंपनी ने इसका 6-सीटर वेरिएंट लॉन्च किया है। इसे चार वेरियंट लेवल (Style, Super, Smart और Sharp) में भारतीय बाजार में उतारा है। 

कंपनी ने इस मॉडल को स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है। जो 13 अगस्त तक के लिए है। 13 अगस्त के बाद इसकी कीमत में 50 हजार रुपए तक का इजाफा किया जाएगा। आइए जानते हैं इस एययूवी की कीमत और खूबियां...

Renault ला रही है सब कॉम्पैक्ट Kiger, जानें इसकी खास बातें

कीमत
बात करें कीमत की तो MG Hector Plus की शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपए है। यह पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है, जो ​18.21 लाख रुपए तक जाती है। वहीं इसके डीजल मॉडल की कीमत 14.44 लाख से शुरू होती है जो 18.54 लाख रुपए के बीच है। 

एक्सटीरियर
Hector Plus में नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जिसके चारों ओर क्रोम बॉर्डर को ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल दी गई है। इसमें नए एलईडी DRL (डे-टाइम रनिंग लाइट्स) और नए हेडलैम्प दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर भी नजर आएंगे। इसके अलावा इसमें रियर टेललैम्प, फ्लोटिंग सिग्नल टर्न इंडिकेटर्स, शार्क फिन एंटीना, बोल्ड स्किड प्लेट्स और ड्यूल टोन अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

इंटीरियर
इस एसयूवी में तीन लाइन में 6-सीट्स हैं, जिनमें दूसरी लाइन 2 कैप्टन सीट हैं। इसमें स्मोक्ड सीपिया लेदर सीट्स, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर रीडिंग लाइट्स, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग और 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में बाकी फीचर्स 5-सीटर Hector की तरह ही होंगे। इनमें कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी, 10.4-इंचन टचस्क्रीन यूनिट आदि फीचर्स शामिल हैं।

Honda Civic का बीएस6 डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत

इंजन और पावर
पावर की बात करें तो कंपनी Hector Plus में भी समान Hector वाले तीन विकल्प मिलेंगे। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS पावर और 250 Nm का टॉर्क देते हैं। वहीं 2.0 लीटर डीजल इंजन अधिकतम 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

सुरक्षा  
नई Hector Plus में सुरक्षा के मद्देनजर 6-एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें  एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News