हिस्ट्रीशीटर सोनू पंवार को किया तड़ीपार, जिले की सीमा के बाहर छोड़ा

अल्मोड़ा पुलिस की कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर सोनू पंवार को किया तड़ीपार, जिले की सीमा के बाहर छोड़ा

IANS News
Update: 2023-03-17 13:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। साथ ही लगातार अपराध में लिप्त अपराधियों पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर जिला बदर की कार्रवाई कर रही है। जिससे अपराधियों में खलबली मची हुई है। इसी कड़ी में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने आदतन अपराधी मानसिकता वाले हिस्ट्रीशीटर सोनू पंवार को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। साथ ही पुलिस अपराधी को जिले की सीमा से बाहर करते हुए दिखाई दी।

जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने सभी पुलिस अधिकारियों को आदतन अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद जिले भर में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।

इसी के तहत कोतवाली अल्मोड़ा के हिस्ट्रीशीटर भ्यारखोला राजपुरा निवासी सोनू पंवार को पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद की देखरेख में अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने जिले की सीमा से बाहर कर दिया है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News