Nagpur News: उपराजधानी में एमडी तस्करी का वर्धा कनेक्शन, तस्कर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

उपराजधानी में एमडी तस्करी का वर्धा कनेक्शन, तस्कर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपियों में वर्धा से ड्रग्स खरीदने आए दो आरोपियों का समावेश
  • खरीददारों को लुंबिनी नगर बुलाया था
  • तस्कर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Nagpur News. मानकापुर इलाके में एक एमडी तस्कर सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में वर्धा के दो युवक भी शामिल हैं, जो नागपुर में एमडी तस्कर आयुष मेश्राम से एमडी खरीदने के लिए आए थे, इस प्रकरण में एमडी तस्करी को कनेक्शन वर्धा से जुड़ गया है। दैनिक भास्कर ने इस मामले को उजागर किया था कि वर्धा के युवक-युवतियां नागपुर में एमडी खरीदने आते हैं। उक्त तीनों आरोपियों से मानकापुर पुलिस ने एमडी व अन्य सामग्री सहित करीब 4 लाख 24 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी आयुष मेश्राम से करीब 2 लाख रुपए की 20 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक्टिवा क्रमांक एम.एच. 31 ई.सी. 0168, दो मोबाइल फोन, वसीम अहमद खान पठान से 50 हजार रुपए नकद, बजाज पल्सर क्रमांक एम एच 32 ए एन- 9649, एक मोबाइल फोन और कार्तिक बिलवाल से नकद 23 हजार 500 रुपए जब्त किया गया।

खरीददारों को लुंबिनी नगर बुलाया था

बताया जाता है कि आयुष भी उसी के लिए काम करता है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानकापुर थाने के उपनिरीक्षक सुनील डगवाल सहयोगियों के साथ 3 मई को गश्त कर रहे थे। इस दौरान लुंबिनीनगर बुद्ध विहार के पास मानकापुर में संदिग्ध स्थिति में खड़े आरोपी वसीम अहमद खान पठान (32) और कार्तिक राजूसिंह बिलवाल (24) वर्धा निवासी को गिरफ़्त में लेकर पूछताछ की। दोनों ने बताया कि वह वर्धा से एम.डी. (मेफेड्राॅन) खरीदने नागपुर आए थे। उन्हें लुंबिनी नगर में बुलाया गया था। पुलिस की निशानदेही पर एमडी तस्कर आयुष अमृत मेश्राम (20) मानकापुर नागपुर निवासी को पुलिस ने धर दबोचा। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मानकापुर पुलिस ने कार्रवाई की।

Created On :   4 May 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story