टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई KTM 390 ऐडवेंचर, जल्द इंडिया में होगी लॉन्च

KTM 390 Adventure has been spied testing in its production guise
टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई KTM 390 ऐडवेंचर, जल्द इंडिया में होगी लॉन्च
टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई KTM 390 ऐडवेंचर, जल्द इंडिया में होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो जल्द ही इंडिया में KTM 390 ऐडवेंचर बाइक को लॉन्च करने वाली है। कुछ ही समय पहले कंपनी ने इस बात का ऐलान भी किया था, कि वो नई ऐडवेंचर बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ये भी बताया था कि वो इसका उत्पादन कंपनी के पुणे स्थित प्लांट में करेगी। इसे लेकर ऑटो जगत में भी काफी दिलचस्पी है और हाल में इस बाइक की एक और स्पाय फोटो सामने आई है। जो प्रोडक्शन रेडी KTM 390 ऐडवेंचर मोटरसाइकल है। बाइक के पहले टेस्ट म्यूल से यह बाइक पूरी तरह अलग है। बाइक के अगले हिस्से की बात करें तो नई KTM 390 ऐडवेंचर के साथ एलईडी हैडलैंप्स, क्लीन लेंस फ्लायस्क्रीन और हैडलैंप के दोनों ओर साफ कांच के स्क्रीन लगाए गए हैं।

 

Image result for KTM 390 Adventure Spied

 

ये भी पढ़ें : IIT रुड़की के छात्रों ने बाइकर्स के लिए बनाया एयरबैग

बजाज ऑटो ने KTM 390 ऐडवेंचर बाइक में कई ऐसे पुर्जे लगाए हैं जो इसे बेहतर लुक देने का काम करते हैं। बाइक में लगे रियर व्यू मिरर और इंडिकेटर्स भी प्रोडक्शन रेडी मॉडल के दिखाई दे रहे हैं। बाइक का रेडिएटर अलग डिजाइन का है और इसका फ्यूल टैंक पिछले मॉडल की तुलना में बड़ा दिख रहा है। बाइक को ऐडवेंचर के साथ टूरिंग भी बनाया गया है, ऐसे में मुमकिन है कि कंपनी इसकी फ्यूल क्षमता बढ़ा दे। KTM 390 एडवेंचर बाइक के अगले हिस्से में 19-इंच व्हील और पिछले में 17-इंच का व्हील लगाया गया है। बाइक के इस टेस्ट मॉडल का एग्ज्हॉस्ट भी बिल्कुल अलग है जो KTM 390 के पिछले स्पाय शॉट दिखाया गया था।

ये भी पढ़ें : Ducati Multistrada 1260 Pikes Peak एडिशन इंडिया में लॉन्च

 

Related image

 

ये भी पढ़ें : BMW G 310 R और G 310 GS जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत

KTM 390 ऐडवेंचर बाइक के पिछले स्पाय शॉट को मिलाकर देखें तो KTM इस बाइक के दो वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है जिसमें पहला रोड-बेस्ड होगा जो ग्रिपी टायर्स से लैस अलॉय व्हील्स वाला होगा। इसके अलावा दूसरा वेरिएंट ऑफ-रोड होगा जो वायर-स्पोक व्हील्स के साथ नॉबी टायर्स में आएगा। हालांकि ये तब ही कन्फर्म होगा जब KTM आगे आकर इस बाइक के दो वेरिएंट्स बाजार में लाने की घोषणा करेगी। हमारा मानना है कि KTM 390 ऐडवेंचर और इसके वेरिएंट्स को या तो अक्टूबर 2018 में होने वाले इंटेर्मोट बाइक शो में या फिर नवंबर 2018 में आयोजित EICMA में पेश करेगी।

 

Created On :   28 Jun 2018 9:20 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story