Hera Pheri 3 Controversy: 'जो कुछ भी होना है, वह कोर्ट में तय होगा..', 'हेरा फेरी 3' विवाद पर पहली बार बोले अक्षय कुमार

जो कुछ भी होना है, वह कोर्ट में तय होगा.., हेरा फेरी 3 विवाद पर पहली बार बोले अक्षय कुमार
  • हेराफेरी 3 में परेश रावल ने काम करने से किया इनकार
  • निर्माताओं ने एक्टर को भेजा लीगल नोटिस
  • मामले पर अक्षय कुमार ने पहली बार दिया रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मच अवेटेड फिल्म हेरा-फेरी 3 में परेश रावल के काम करने से इनकार करने के बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है। अब अक्षय कुमार ने इस पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही गंभीर मामला है और जो भी फैसला होगा, वह कोर्ट के जरिए होगा।

अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल-5 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अक्षय कुमार से जब परेश रावल के हेराफेरी 3 छोड़ने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पहले तो उनके बारे में कुछ भी गलत कहना बंद करिए। मैं पिछले 30-32 सालों से उनके साथ काम करता आ रहा हूं। हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह एक शानदार एक्टर हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। मुझे नहीं लगता कि यह वह जगह है जहां इस मुद्दे पर बात की जाए। यह एक गंभीर मामला है और जो कुछ भी होना है, वह कोर्ट में तय होगा। इसलिए मैं यहां इस पर कुछ भी कहने के पक्ष में नहीं हूं।'

परेश रावल ने क्या कहा था?

अक्षय कुमार से पहले परेश रावल ने भी 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर मिले लीगल नोटिस को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने बताया कि उनके वकील अमीत नाइक ने कानूनी जवाब भेज दिया है। परेश ने कहा कि जवाब पढ़ने के बाद मामला शांत हो जाएगा। वहीं परेश के वकील अमीत नाइक ने मीडिया से इस बारे में बात करते हुए कहा था कि परेश रावल को न तो फिल्म की कहानी दी गई, न ही स्क्रीनप्ले और न ही कोई एग्रीमेंट का ड्राफ्ट, जो कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए जरूरी था। इसके अलावा ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर नाडियाडवाला ने उनके क्लाइंट (परेश रावल) को नोटिस भेजकर फिल्म बनाने पर आपत्ति जताई, इसलिए उनके क्लाइंट ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और ब्याज सहित पैसे वापस कर दिए। उन्होंने 'टर्म शीट' (शुरुआती समझौता) को भी खत्म कर दिया है।

Created On :   28 May 2025 1:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story