ट्रेलर लॉन्च: 'मैंने अपना महल उन पत्थरों से बनाया है जो लोग मुझ पर फेंकते थे', दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सुनाया अपने स्ट्रगल के दिनों का किस्सा

मैंने अपना महल उन पत्थरों से बनाया है जो लोग मुझ पर फेंकते थे, दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने सुनाया अपने स्ट्रगल के दिनों का किस्सा
  • करियर के शुरूआती दिनों पर बोले अनुपम खेर
  • बोले - 37 रुपये लेकर आया था मुंबई
  • आज 540वीं फिल्म कर रहा हूं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने से आसान है यहां बरसों तक टिके रहना। बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम सितारे हैं जो अपने शानदार अभिनय के चलते अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। इन्हीं में से एक हैं दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, जिन्होंने अपने 40 साल से भी ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में न जाने कितनी फिल्मों में काम करके अपने हुनर का लोहा मनवाया है। रोल चाहे निगेटिव हो या पॉजीटिव, दोनों मे ही उनकी अदाकारी को पसंद किया गया।

साल 1984 में रिलीज फिल्म सारांश से अपनी करियर की शुरूआत करने वाले अनुपम खेर अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। आखिरी बार वेब सीराज 'द फ्रीलांसर' में नजर आने वाला यह दिग्गज अभिनेता अपनी नई फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अनुपम खेर ने अपने स्ट्रगल के दिनों और एक्टिंग करियर को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना महल उन पत्थरों से बनाया है जो लोग मुझ पर फेंकते थे।'

उन्होंने कहा, 'जब तक आप जिंदगी में खटास का स्वाद नहीं चखते, तब तक आप सच्ची खुशी नहीं समझते। अगर सड़कें बिना किसी ब्रेकर के होतीं तो यह जर्नी नहीं होती।'

37 रुपये लेकर आया था मुंबई

अनुपम ने कहा, 'जब तक आप जिंदगी में खटास का स्वाद नहीं चखते, तब तक आप सच्ची खुशी नहीं समझते। अगर सड़कें बिना किसी ब्रेकर के होतीं तो यह जर्नी नहीं होती।' अपने 4 दशक के फिल्मी करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं बहुत लकी हूं, 1981 में मैं इस शहर में 37 रुपए अपनी जेब में लेकर आया था और आज मैं अपनी 540वीं फिल्म के बारे में बात कर रहा हूं। मैं भगवान से और क्या मांग सकता हूं? इसलिए मैं बहुत खुश हूं।'

बता दें कि अनुपम के करियर की 540वीं फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। वहीं फिल्म 16 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा गुरु रंधावा और जसप्रीत द्योरा भी दिखाई देंगे।

Created On :   7 Feb 2024 6:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story