दैनिक भास्कर हिंदी: आयुष्मान खुराना ने अपने जन्मदिन को लेकर कही ये बात, फैंस हो सकते हैं नाराज

September 12th, 2019

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीमगर्ल 13 सितम्बर को रिलीज हो रही है और 14 सितम्बर को उनका जन्मदिन हैं। ऐसे में उनके लिए यह डबल धमाके की तरह होगा। इसी वजह से आयुष्मान के फैंस उनके ब​र्थडे प्लान्स को जानना चाहते हैं। हाल​ही में एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपने बर्थडे प्लान्स के बारे में बात की। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

With my #Dreamgirl @tahirakashyap

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

इस दौरान आयुष्मान ने बताया कि उन्हें जन्मदिन मनाना पसंद नहीं है। उन्होंने बताया कि "मैं बर्थडे पर्सन नहीं हूं। मुझे बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है। बर्थडे मुझे डिप्रेसिंग फील कराते हैं। मैं डिप्रेस हो जाता हू। इतना ही नहीं मैं पार्टी भी बर्थडे के अलावा किसी और दिन देना पसंद करता हूं। पता नहीं ऐसा क्यों है।"   

फिल्म की बात करें तो फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। उनके साथ इस फिल्म नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है और एकता कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर सेलेब्स अपना रिव्यू दे चुके हैं। ड्रीम गर्ल की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सेलेब्स ने इस फिल्म को ब्लॉक बस्टर बताया। सेलेब्स ने कहा कि यह फिल्म् 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी।

खबरें और भी हैं...