सुशांत की फिल्म ‘MS धोनी’ में काम करने वाले एक्टर संदीप नाहर ने किया सुसाइड, मौत से पहले FB पर शेयर किया वीडियो

Actor Sandeep Nahar Dies Allegedly By Suicide At His Residence In Mumbai Goregaon Area
सुशांत की फिल्म ‘MS धोनी’ में काम करने वाले एक्टर संदीप नाहर ने किया सुसाइड, मौत से पहले FB पर शेयर किया वीडियो
सुशांत की फिल्म ‘MS धोनी’ में काम करने वाले एक्टर संदीप नाहर ने किया सुसाइड, मौत से पहले FB पर शेयर किया वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की ‘केसरी’ और सुशांत सिंह राजपूत की ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले ऐक्टर संदीप नाहर ने गौरेगांव स्थित अपने घर पर कथित तौर आत्महत्या कर ली है। संदीप पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे। मौत से पहले उन्होंने FB पर पोस्ट कर अपना हाल बयां किया। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

संदीप नाहर ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर एक नोट लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि वह आत्महत्या करने वाले हैं। संदीप नाहर ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि वह पर्सनली और प्रेफेशनली तौर पर परेशान थे।

संदीप ने वीडियों में ये कहा...

  • सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में संदीप ने कहा कि अब जीने की चाह नहीं हो रही है। लाइफ में काफी सुख-दुख देखे। हर बार प्रॉब्लम को फेस किया, लेकिन आज मैं जिस ट्रामा से गुजर रहा हूं, वह बर्दाश्त के बाहर है। मैं जानता हूं कि साइड करना कायरता है। मुझे भी जीना था, लेकिन जीने का भी क्या फायदा, जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट न हो।
  • पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए
    संदीप ने कहा है, मेरी वाइफ कंचन शर्मा और उसकी मां वुनू शर्मा, जिन्होंने न समझा न समझने की कोशिश की। मेरी पत्नी हाइपर नेचर की है और उसकी पर्सनालिटी और मेरी अलग है, जो बिल्कुल भी मैच नहीं होती है। रोज-रोज की सुबह शाम की कलह। मेरी अब ये सुनने की शक्ति नहीं है। इसमें कंचन की कोई गलती नहीं है। उसका नेचर ऐसा है कि उसको सब नॉर्मल लगता है, लेकिन मेरे लिए ये सब नार्मल नहीं है। मैं मुंबई में कई साल से हूं। मैंने बहुत बुरा वक्त भी देखा है, लेकिन कभी टूटा नहीं। डबिंग की, जिम ट्रेनर रहा, एक रूम के किचन में 6 लोग रहते थे। स्ट्रगल करते थे, लेकिन सुकून था। आज मैंने बहुत कुछ पाया है, लेकिन आज शादी के बाद सुकून नहीं है। 2 साल से जीवन बिल्कुल बदल गया है। ये बातें मैं कभी किसी से शेयर नहीं कर सकता। दुनिया को लगता है कि इनका कितना अच्छा चल रहा है। क्यों वो सब हमारे सोशल पोस्ट या स्टोरी देखते हैं, जो कि सब झूठ है। दुनिया को अच्छी इमेज दिखाने के लिए डालता हूं, लेकिन सच बिल्कुल अलग है।
  • संदीप ने लिखा- हमारी बिल्कुल नहीं बनती
    संदीप ने अपनी पत्नी के बारे में कहा कि हमारी बिल्कुल भी नहीं बनती है। कंचन 2 साल में 100 से ज्यादा बार सुसाइड को लेकर बोल चुकी है। कहा कि तुम्हें फंसा दूंगी। देखो आज नौबत ये आ गई है कि मुझे ये कदम उठाना पड़ रहा है। पास्ट को लेकर लड़ाई है। वह मेरी इज्जत नहीं करती है। वह मुझे गाली देती है और मेरी परिवार को बारे में बुरा-बुरा कहती है। जो अब मेरे लिए सुनना सहने से बाहर हो गया है। इसमें इसकी कोई गलती नही है, क्योंकि ये दिमाग से बीमार है। मैं चाहता हूं कि मेरे जाने के बाद इसको कोई कुछ न कहें, क्योंकि इसको कभी अपनी गलती का अहसास नहीं होगा। बस इसका इलाज करवा दो, ताकि मेरे जाने के बाद जिसकी भी लाइफ में ये जाए खुशियां दे। मेरी फेमिली को मेरे जाने के बाद कोई भी दिक्कत न दे।
  • संदीप ने माता-पिता को थैंक्स कहा
    संदीप ने कहा, "मैं अपने माता-पिता को थैंक्स करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे वो सब कुछ दिया जो मैं चाहता था। मेरा एक्टर बनने का सपना पूरा किया। आज मैं जो हूं सब उनके कारण से हूं। मुझे पता है कि आप सब कह रहे होंगे तो उनके लिए क्यों नहीं जीता। मैं जीता अगर सिंगल होता। मुझे पता है कि जीने के लिए बाहदुरी चाहिए, लेकिन अभी तो मैं बस अपने माता-पिता से माफी मांगता हूं। उस हर पल के लिए जब मैंने उनका दिल दुखाया। मैं यहां उनको प्राउड फील करवाने के लिए आया था और कुछ बनकर उनके लिए कुछ करना चाहता था। एक गलती शादी ने लाइफ बदल दी मेरी। अब जीने की इच्छा नहीं रही है।
  • बॉलीवुड में बहुत राजनीति है
    संदीप ने कहा कि पैसों को लेकर, काम को लेकर हर एक तनाव झेला जा सकता है, लेकिन ये औरत वाला क्लेश नहीं झेला जाता। मुंबई ने मुझे काम बहुत दिया, इस माया नगरी को भी थैंक्स करना चाहता हूं। इस मायानगरी बॉलीवुड में भी बहुत राजनीति है। आपको बस उम्मीदें देकर आपका वक्त खा जाते हैं और बाद में प्रोजेक्ट से निकाल देते हैं। वो भी सब कुछ होने के बाद। यहां लोग भी बहुत प्रैक्टिकल हैं। नो इमोशन, बस दिखावे की झूठी लाइफ में जीते हैं। वो वक्त ही अच्छा था, जब कच्चे घर होते थे, लोगों में प्यार होता था। सब अपने लगते थे। आजकल तो सब अपने होकर भी पराए लगते हैं। भीड़ में अकेले जीना भी एक कला है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
गोरेगांव पुलिस की मानें तो इस अभिनेता ने खुदकुशी की है या किसी और कारण से उसकी मौत हुई है यह अभी तक साफ नहीं हुआ है। इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

अक्षय कुमार के साथ केसरी फिल्म में नजर आए थे
एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के अलावा संदीप ने अक्षय कुमार स्टारर "केसरी" और एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज "कहने को हमसफर हैं" में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Created On :   16 Feb 2021 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story