- बंगाल में पांचवें चरण के वोटिंग को लेकर अमित शाह ने की अपील- अधिक से अधिक मतदान करें
- मध्य प्रदेश: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,045 नए मामले, 60 की मौत
- झारखंड: अगले आदेश तक 10वीं और 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित
- तमिल अभिनेता विवेक का चेन्नई के अस्पताल में निधन
- वाराणसी: मंगलवार से ट्रामा सेंटर में 90 बेड करोना के लिए होंगे संचालित, आधे में होगा बाकियों का उपचार
लेडीलव ने क्लिक की अर्जुन कपूर की Photo, अब कैप्शन की वजह से चर्चा में है तस्वीर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वैसे एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आते हैं और अपनी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अर्जुन ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही हैं। इस तस्वीर में उन्होनें इशारों में क्लिक करने वाली लेडी का नाम बताया हैं।
दरअसल अर्जुन इस तस्वीर में अर्जुन अकेले हैं और अभिनेता ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- Photo- By her. जिसे लेकर फैंस गेस कर रहे हैं कि मलाइका के अलावा उनकी ये तस्वीर आखिर कौन क्लिक कर सकती हैं। हालांकि एक्टर ने अपनी इस फोटो को मलाइका अरोड़ा के साथ टैग कर दिया है जिससे कि साफ जाहिर है कि उनकी इतनी अच्छी तस्वीर उनकी लेडी लव के अलावा और कौन क्लिक करेगा।
इससे पहले मलाइका ने न्यू ईयर के वक्त अर्जुन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने फैंस को नए साल की मुबारकबाद दी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, अर्जुन फिल्म 'भूत पुलिस' में जल्द ही नजर आने वाले है।