दीपिका ने फैंस को इस स्टाइल में दी नए साल की शुभकामना, देखकर खुश हो जाएंगे आप
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वे एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका में हैं। हालाही में दीपिका ने अपने फैंस को न्यू ईयर 2020 की शुभकामनाएं दी। इस खास मौके पर उन्होंने अपने को—स्टार विक्रांत मैसी संग नए साल का स्वागत किया। साथ ही पंजाबी ट्रैक पर डांस किया। उनका यह डांस देखकर आपका भी मन डांस करने का हो जाएंगा।
Welcoming the New Year like...(with my partner in crime)... #chhapaak #10thjanuary
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
दीपिका ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि नए साल का स्वागत (विद माइ पार्टनर इन क्राइम).. हैश टैग छपाक 10 जनवरी को। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।
Created On :   2 Jan 2020 8:01 AM IST