लॉकडाउन डायरी: करनाल में परिवार के साथ वक्त बिता रहें रोमिल चौधरी

Lockdown diary: Romil Chaudhary spending time with family in Karnal
लॉकडाउन डायरी: करनाल में परिवार के साथ वक्त बिता रहें रोमिल चौधरी
लॉकडाउन डायरी: करनाल में परिवार के साथ वक्त बिता रहें रोमिल चौधरी
हाईलाइट
  • लॉकडाउन डायरी: करनाल में परिवार के साथ वक्त बिता रहें रोमिल चौधरी

नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस) बिग बॉस 12 के प्रतियोगी और अभिनेता रोमिल चौधरी करनाल में हैं। वह कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच अपने परिवार के साथ समय बिताने का आनंद ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपने परिवार के साथ मजेदार वक्त बिता रहा हूं। मुझे उन्हें देखे काफी वक्त हो गया था। पेशे को लेकर प्रतिबद्धता आपको व्यस्त रखता है और आपका परिवार आपसे वक्त न देने को लेकर करता है। मैं यहां करनाल में था। होली के बाद मुझे मुंबई लौटना था, लेकिन अचानक कोविड-19 के प्रकोप ने मुझे यहीं रहने पर मजबूर कर दिया। मैं अपने गृहनगर में अपने बेटे और पत्नी के साथ सुरक्षित होने को लेकर खुश हूं।

अभिनेता ने आगे कहा, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि परिवार के साथ समय का आनंद लें और अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए और सरकार की बात सुनें। मास्क पहनें और हाथ धोते रहें।

रोमिल को आखिरी बार स्टार प्लस के शो कहां हम, कहां तुम में देखा गया था।

Created On :   26 March 2020 10:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story