लॉकडाउन थेरेपी : सोशल मीडिया पर लाइव आएंगी आरे मलिष्का

Lockdown therapy: Aare Malishka to come live on social media
लॉकडाउन थेरेपी : सोशल मीडिया पर लाइव आएंगी आरे मलिष्का
लॉकडाउन थेरेपी : सोशल मीडिया पर लाइव आएंगी आरे मलिष्का
हाईलाइट
  • लॉकडाउन थेरेपी : सोशल मीडिया पर लाइव आएंगी आरे मलिष्का

मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस) लोकप्रिय रेडियो पर्सनैलिटी मलिष्का, जिन्हें मुंबई की रानी भी कहा जाता है, वह 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की हस्तियों के साथ लाइव रहेंगी।

वह उन सेलिब्रिटियों के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आएंगी, जो वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे जुड़ेंगे।

मलिष्का ने आईएएनएस से कहा, हर वो चीज जो आप बचपन में चाहते थे, या अभी जो आप कर रहे हैं। आप खिड़की के बाहर क्या देख सकते हैं? आपके लिए कौन खरीदारी करता है? इस महामारी ने आपको क्या सिखाया है? .. और भी कई बातें जो श्रोता पूछते हैं, यह तू मेरी दोस्त है, वाली बातचीत होगी।

आरजे के मुताबिक, जिन सितारों के लाइव आने की उम्मीद है, उनमें विद्या बालन, कृति सैनन, शर्ली सेठिया जैसे कई नाम शामिल हैं।

Created On :   25 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story