- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Rajinikanth Will Be Awarded In 50th Indian International Film Festival
दैनिक भास्कर हिंदी: इफ्फी में इस अवार्ड से सम्मानित होंगे रजनीकांत, फ्रेंच एक्ट्रेस को मिलेगा ये अवॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मेगास्टार रजनीकांत को यहां 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के दौरान आइकन ऑफ गोल्डन जुबली अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इफ्फी के दौरान फ्रेंच अभिनेत्री इसाबेल हप्पर्ट को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
In recognition of his outstanding contribution to Indian cinema, during the past several decades, I am happy to announce that the award for the ICON OF GOLDEN JUBILEE OF #IFFI2019 is being conferred on cine star Shri S Rajnikant.
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) November 2, 2019
IFFIGoa50 pic.twitter.com/oqjTGvcrvE
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए इस साल आइकन ऑफ गोल्डन जुबली ऑफ इफ्फी यानी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का स्वर्ण जयंती प्रतीक पुरस्कार मशहूर अभिनेता एस रजनीकांत को दिया जाएगा।
Many thanks to all my well-wishers, friends, colleagues from the film industry, political leaders and my dearest fans ... for the warm wishes & greetings for the honour conferred upon me by the government of india. #IFFI2019
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 2, 2019
रजनीकांत ने इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर अपनी खुशी जताई और सरकार का धन्यवाद अदा किया। रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित आइकन ऑफ गोल्डन जुबली ऑफ अवार्ड के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार फ्रेंच अभिनेत्री इसाबेल हप्पर्ट को प्रदान किया जाएगा। 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलने वाले गोवा फिल्म फेस्टिवल में इस साल 50 महिला निर्देशकों की विभिन्न फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Diwali Fashion: बॉलीवुड एक्ट्रेस के ये लेटेस्ट आउटफिट, दिवाली पर आपको देंगे ट्रेंडी संस्कारी लुक
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीबुड सितारों ने किया मतदान, अस्पताल से लौटे अमिताभ नहीं कर सके वोटिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने कहा, गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाएं
दैनिक भास्कर हिंदी: अब 'तांडव' करते नजर आएंगे सैफ, इस शो पर आधारित वेब सीरीज में निभाएंगे नेता की भूमिका
दैनिक भास्कर हिंदी: मां बनना चाहती हैं दीपिका! बेबी प्लानिंग को लेकर कही ये बात