- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Shahrukh's son was doing drugs party in luxury cruise, NCB arrested, Salman visits "Mannat" to meet Shahrukh
ड्रग्स केस: लग्जरी क्रूज में शाहरुख के बेटे आर्यन कर रहे थे ड्रग्स पार्टी, NCB ने किया गिरफ्तार, "मन्नत" पहुंचे सलमान

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो काफी एक्टिव हो गया है। आए दिन किसी न किसी जगह पर छापेमारी की जा रही है। इस कड़ी में एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स पार्टी से गिरफ्तार किया है, जिसके बाद शाहरुख खान के घर "मन्नत" में सलमान खान रात 11:30 बजे उनसे मिलने पहुंचे और थोड़ी देर की मुलाकात के बाद वो वहां से चले गए। बता दें कि, आर्यन से लगभग 22 घंटे तक पूछताछ की गई है और मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान के सपोर्ट में उतरे है।
सुनील शेट्टी ने किया बचाव
सुनील शेट्टी ने कहा कि, बच्चे को थोड़ा समय दिया जाए और असली रिपोर्ट का इंतजार करिए। आजकल बॉलीवुड स्टार्स पर छापेमारी के नाम से मीडिया टूट पड़ती है और अपनी फैसला सुना देती है, जो कि, गलत है। इसलिए हमें बच्चे का थोड़ा समय देना होगा और उसका ख्याल रखना हमारा काम है। हो सकता है ड्रग्स का सेवन किसी लड़के ने किया हो। जरुरी नहीं कि आर्यन ने ड्रग्स लिया है। असली रिपोर्ट का इंतजार करें।
#WATCH | When a raid is conducted at a place, many people are taken into custody. We assume that a particular boy must have consumed it (drugs). The process is on. Let's give that child a breather. Let real reports come out: Actor Sunil Shetty on NCB raid at an alleged rave party pic.twitter.com/qYaYSsxkyi
— ANI (@ANI) October 3, 2021
वहीं फिल्म "चाहत" में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए आर्यन खान का बचाव और शाहरुख का सपोर्ट किया। पूजा लिखती है कि, ‘शाहरुख मैं आपके साथ खड़ी हूं। ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है लेकिन मैं ऐसा कर रही हूं। यह भी गुजर जाएगा।‘
I stand in solidarity with you @iamsrk Not that you need it. But I do. This too, shall pass.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 3, 2021
कोर्ट में पेश होंगे आर्यन
आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा लग्जरी क्रूज में पार्टी कर रहे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को कोर्ट में सोमवार को पेश किया जाएगा। साथ ही कोर्ट से उनकी हिरासत की मांग बढ़ाने की अपील की जाएगी। इतना ही नहीं 5 अन्य आरोपी नुपूर सातिजा, इश्मजीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा व विक्रांत छोकर का मेडिकल करवाने के बाद इनकी भी कोर्ट में पेशी होगी।
लग्जरी क्रूज में हुआ भंडाफोड़
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,एनसीबी को इस बात की भनक लगी कि, शनिवार रात मुंबई से गोवा जाने वाले लग्जरी क्रूज "कॉर्डेलिया क्रूज" में ड्रग्स पार्टी होने वाली है, जिसमें लगभग 600 हाइप्रोफाइल लोग शामिल थे। इस खबर के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अपनी 22 लोगों की टीम के साथ गेस्ट के तौर पर क्रूज पार्टी में शामिल हो गए। लेकिन, क्रूज पर ड्रग्स पार्टी शुरु हुई मुंबई बॉर्डर को क्रॉस करने के बाद। लोगों ने खुलेआम मादक पदार्थ का सेवन करना शुरु कर दिया। फिर क्या था..एनसीबी ने छापेमारी शुरु की और क्रूज में हड़कंप मच गया। ये पार्टी तीन दिन चलने वाली थी। इस लग्जरी क्रूज के पैकेज की शुरुआत 17 हजार 700 से शुरु होती है। 2 रात और 3 दिन के गोवा टूर का पैकेज 53 हजार 100 रु है। इस बजट में दो लोग क्रूज पर जा सकते है। वहीं 2 रात के हाई सी पैकेज की बता करें तो, ये 2 लोगों के लिए 35 हजार 400 का है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 503 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (26 मई 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 503 अंक यानी कि 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 144.35 अंक यानी कि 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16170.15 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 755.40 अंकों की बढ़त के साथ 35094.90 पर समाप्ती दी। इंडिया विक्स 10.72% नीचे हो 22.57 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयर हरे रहे जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। क्षेत्र विशेष में आईटी, मेटल तथा बैंक सूचकांकों में 1 से 3 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि आयल एवं पावर सेक्टर में बिक्री देखी गयी। निफ्टी के शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्लू स्टील, अपोलो हॉस्पिटल तथा एसबीआई में सर्वाधिक बढ़त रही तथा यूपीएल, डिविज लैब, अडानी पोर्ट तथा सिप्ला में सबसे अधिक गिरावट रही।
निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो आनेवाले सत्रों में तेजी के ट्रेंड रिवर्सल का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने पिछली होरिजेंटल लाइन पर सपोर्ट ले ऊपर का रुख दिखाया है एवं 16410 का स्तर पार करने के बाद नयी खरीदारी दिख सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर क्लोजिंग दी है जो एक उछाल का संकेत दे रही है।
मोमेंटम इंडिकेटर एमएडीसी एवं स्टॉकिस्टिक पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा दैनिक चार्ट पर ओवेरसोल्ड क्षेत्र से वापसी दिखाई है जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15900 है तथा 16300 लघु अवधि का अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34400 तथा सपोर्ट 35500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 315 अंक की बढ़त के साथ 54,065 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 16,117 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
आईलैंड में सितारें: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण जाएंगे मल्लोर्का, एक साथ करेंगे "पठान" के गाने की शूटिंग
अभिनेत्री ने किया खुलासा: जानिए, क्या हुआ जब शाहरुख खान रात 2.30 बजे पहुंचे जूही चावला की पार्टी में
गणेश विसर्जन: शाहरुख खान ने दी गणपति बप्पा को विदाई, कहा- हम सभी पर आशीर्वाद बना रहे
Main Hoon Na: शाहरुख खाने को Kiss करते नजर आईं फराह खान, रिक्रिएट किया "मैं हूं ना" मोमेंट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने की 2 साल बाद वापसी, फैंस ने कहा- कार्बन कॉपी