सुशांत का पेरिस का वीडियो आया सामने, मस्ती करते दिखे
नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को टीवी पर दिए अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि पिछले साल यूरोप ट्रिप के दौराप पेरिस में रहते वक्त सुशांत अपने कमरे से नहीं निकले थे। इंटरनेट पर इस वक्त एक वीडियो वायरल है जिसमें सुशांत पेरिस के डिज्नीलैंड में मस्ती करते दिख रहे हैं।
9 अक्टूबर, 2019 को सुशांत ने खुद इसे साझा किया था।
रिया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि पेरिस में सुशांत तीन दिनों तक अपने कमरे से नहीं निकले थे, लेकिन स्विटजरलैंड में उन्हें मजा आया था।
अब सुशांत के पेरिस ट्रिप वाले वीडियो में उन्हें मस्ती करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने फिर से रिया को आड़े हाथों ले लिया।
इस वीडियो को साझा करते हुए सुशांत ने लिखा था, मिकी इन डिज्नीलैंड! हैशटैगलिविंगमायड्रीम्स हैशटैगलविंगमायड्रीम्स।
एक यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, वह कह रही है कि सुशांत पेरिस में तीन दिनों तक अपने कमरे में थे और वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे!!! ये रहा सबूत, पेरिस के डिज्नीलैंड में मस्ती करते हुए सुशांत। कितनी झूठी है वो।
किसी और ने लिखा, तो रिया मैडम, बताइए ये कौन है? डिज्नीलैंड में मजे करते हुए कौन दिख रहा है। अरेस्टरियाचक्रवर्ती।
एएसएन/एएनएम
Created On :   28 Aug 2020 5:00 PM IST