बागी 3 के सेट पर सुपर मसल्स को फ्लॉन्ट करते नजर आए टाइगर
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अक्सर ही अपने मसल्स और अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं। सर्बिया में बागी की तीसरी किश्त की शूटिंग कर रहे टाइगर की इस वक्त एक नई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें उनकी बाइसेप्स साफ झलक रही है।
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा की जिसमें वह एक स्लीवलेस जैकेट पहने हुए हैं और अपनी टोन्ड बॉडी की झलकियां अपने फैंस को दिखाते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में इस जैकेट के साथ टाइगर ने एक कार्गो पैंट को पेयर किया है और आंखों में सनग्लास लगाए हुए हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि हैशटैगबागी3 हैशटैगएक्शनडे2। टाइगर द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को अब तक 3,01,004 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी हैं।
Created On :   20 Nov 2019 10:24 AM IST