Birthday Special: जानें किस वजह से बॉलीवुड में आए नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान

Unknown Facts About Ayushmann Khurrana On His 35th Birthday Special
Birthday Special: जानें किस वजह से बॉलीवुड में आए नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान
Birthday Special: जानें किस वजह से बॉलीवुड में आए नेशनल अवॉर्ड विनर आयुष्मान

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अपनी बेहतरीन फिल्मोंं की च्वाइंस के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना आज अपना 35 जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 14 सितम्बर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। आयुष्मान के जन्म के बाद उनका नाम निशांत खुराना रखा गया था। जब वे 3 साल के हुए तो उनके माता पिता ने उनका नाम बदलकर आयुष्मान खुराना रख दिया। आयुष्मान महज 17 साल की उम्र में उस वक्त लाइमलाइट में आए थे जब उन्होंने चैनल वी के रियलिटी शो "पॉपस्टार" में सबसे कम उम्र के कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। आयुष्मान उन एक्टर्स में से हैं,​ जिन्हें अपनी पहली फिल्म् में गाने का भी मौका मिला और उन्होंने अपनी सिंगिंग स्किल से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने साल 2011 में अपने बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की। ताहिरा के चैलेंज के वजह से आयुष्मान एक्टर बनें। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Created On :   11 Sept 2019 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story