एसटी के 11 अधिकारी-कर्मचारी किए गए निलंबित

एसटी के 11 अधिकारी-कर्मचारी किए गए निलंबित
टिकट में फर्क मिलने पर ठहराया दोषी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य परिवहन महामंडल के विभाग मेंं टिकट के स्टॉक में फर्क मिलने मिला। मामले मेंं प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए 11 अधिकारी व कर्मचारियोंं को महामंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने निलंबित कर दिया। एसटी महामंडल की कार्रवाई से सनसनी मची है।

एसटी महामंडल के अमरावती डिपो में वर्ष 2019 से 2022 समयावधि में यात्री टिकट के स्टॉक में फर्क मिलने का मामला सामने आया था। विभाग नियंत्रक ने मामले के जांच के आदेश दिए थे। जिस पर विभागीय यातायात व लेखाधिकारी के दल ने जांच कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर डिपो व्यवस्थापक को सौंपी। रिपोर्ट में टिकट के स्टॉक में काफी फर्क रहने की बात कही गई है। टिकट का स्टॉक अपडेट न रखकर काम मेंं लापरवाही बरतने का आरोप कर सहायक परिवहन अधिकारी, तत्कालीन डिपो लेखापाल समेत 6 लिपिक, 3 यातायात नियंत्रक अमरावती डिपो के 11 अधिकारी व कर्मचारियोंं को निलंबित कर दिया। एसटी महामंडल के उप महाव्यवस्थापक, विभाग नियंत्रक आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने निलंबन की कार्रवाई की है। एक ही डिपो के 11 अधिकारी व कर्मचारियों को निलंबित करने से एसटी महामंडल में सनसनी मची है।

ये 9 कर्मचारी हुए निलंबित : बस डिपो प्रमुख शैलेष गवई, तत्कालीन डिपो लेखपाल अभिषेक गुल्हाने, लिपिक अतुल खांडेकर, निखिल मोरे, गणेश वाघमारे, संतोष लोंढे, स्वप्निल देशमुख, सतीश कडू, यातायात नियंत्रक असलम खान, जयसिंह चव्हाण, पंकज जिरवनकर को निलंबित किया गया है।

Created On :   12 Aug 2023 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story