- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बिजली गिरने से 16 भेड़ों की मौत, 5...
बिजली गिरने से 16 भेड़ों की मौत, 5 घायल

- अलग-अलग किसानों की थी भेडें, हुआ नुकसान
डिजिटल डेस्क, तिवसा(अमरावती)। तिवसा तहसील के पुराने भारवाड़ी परिसर में गाज गिरने से 16 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 5 भेड़ घायल हो गईं। मरने वाली भेड़ें 6 अलग-अलग किसानों की थीं। संबंधित तहसील विभाग ने घटनास्थल का पंचनामा कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। गांववासियों ने किसानों को जल्द मुुुआवजा देने की मांग की।
तहसील के जुनी भारवाडी गांव से 1 किमी. की दूरी पर खेत में हमेशा की तरह भेड़ चराने गए थे। दोपहर 3 बजे घने बादल के साथ बिजली की कड़कड़ाहट और तेज बारिश हुई। तभी गाज भेड़ों पर गिरी, जिससे खेत में मौजूद 16 भेड़ों की जगह पर ही मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसमें से धर्मराज गेडाम की 8 भेड़, घनश्याम कडू की 2, सुरेश निंगोट की 4, प्रफुल कराडे के 1 और विलास मडावी की 2 भेड़ें शामिल हैं। घटना की जानकारी गांववासियों को मिलते ही गांववालों ने खेत की ओर दौड़ लगाई। घटना की सूचना तिवसा पुलिस व तहसील विभाग को दी। पुलिस व तहसील विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया। इसकी जानकारी जिलाधीश के आपत्ति निवारण विभाग को दी। घटना के बाद स्थानीय गांववासियों ने संबंधित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है।
पेड़ के नीचे बांधकर न रखें पशुओं को : बारिश में गाज गिरने के ज्यादातर मामले पेड़ व इसके आसपास सामने आते हैं। पेड़ के नीचे खड़े लोगों की गाज गिरने से मौत के मामले हाल ही में सामने आए हैं। ऐसे में घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सभी को आह्वान किया है कि तेज बारिश में पेड़ के नीचे खड़े न रहें और न ही जानवरों को पेड़ के नीचे से बांधकर रखें।
Created On :   21 July 2023 3:12 PM IST