एटीएम से रुपए उड़ानेवाला गिरोह पकड़ाया

एटीएम से रुपए उड़ानेवाला गिरोह पकड़ाया
पुलिस कर रही जांच. आरोपियों से मिल सकते हैं और भी कई राज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आयुक्तालय पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड मार्ग पर स्थित उस्मानिया मस्जिद के पास स्थित एटीएम में क्लिप फंसाकर रुपए उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में संदीपकुमार रामचरण वर्मा (28) बड़ी बखरी, पोस्ट देवरा, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश), अमोल रावसाहब पटेकर (24, छनोदवापी, बलसाड, गुजरात) व योगेश महेंद्र परदेसी (22, नगर देवरा, पाचोरा, जि.जलगांव) आदि शामिल है। अमरावती शहर में एटीएम में क्लिप फंसाकर रुपए उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह पहली बार पुलिस के हाथ लगा है। इनसे अमरावती शहर, जिला व राज्य की एटीएम में हुई चोरियों का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है।

बैंक के मैनेजर भी देखकर रह गए दंग : तीनों आरोपियों को हिरासत में लेेने के बाद पूछताछ में बताया गया कि आरोपियों ने पहले ही शहर के दो एटीएम के क्लिप लगा रखी है। पुलिस ने संबंधित आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के मैनेजर को मौके पर बुलाया। तब आरोपियों ने मैनेजर के सामने ही डेमो दिया और वह क्लिप निकाली जिसमे रुपए फंसे थे। आरोपियों के इस करतूत को देख पुलिस के साथ-साथ बैंक के मैनेजर भी दंग रह गए। जिसके बाद मैनेजर की ही शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी संदीपकुमार वर्मा, अमोल पटेकर और योगेश परदेशी के खिलाफ धारा 380, 511, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

शहर पुलिस ने लोगों से किया आह्वान : अमरावती शहर पुलिस की ओर से लोगों को आह्वान किया कि एटीएम से रुपए निकालते समय सावधानी बरतें। एटीएम के बाहर लगाए सूचना फलक का पालन करें। किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखाई देती है तो तुरंत संबंधित पुलिस को सूचित करें। कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, राजकिरण येवले, प्रकाश झोपाटे, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन डेवले, एजाज शाह, चेतन कराडे, योगेश पवार ने की है।

गुजरात के ‘नानू’ से सीखा एटीएम में चोरी का गुर : आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों आरोपियों ने चोरी की इस तकनीक की शुरुआत गुजरात के सूरत से की थी। उनकी मुलाकात सूरत निवासी नानू नामक व्यक्ति से हुई थी। उसी ने लोहे की क्लिप बनाकर दी और एटीएम से रुपए निकालने का जरिया भी सिखाया था। जिसके बाद तीनों आरोपी अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम से रुपए निकालकर फरार हो जाते थे। इसके पहले आरोपियों ने अकोला, भुसावल, नाशिक जैसे कई एटीएम में पैसे निकालने की जानकारी दी है। पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

Created On :   5 July 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story