- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दो दिन में 40 हजार किसानों ने...
दो दिन में 40 हजार किसानों ने करवाया फसल बीमा

डिजिटल डेस्क, अमरावती । इस वर्ष राज्य सरकार ने 1 रुपए में किसान फसल बीमा कराने की घोषणा की थी। जिसके लिए 31 जुलाई डेडलाइन दी थी। योजना के पोर्टल की गति धीमी होने से 3 अगस्त से मुदतवृद्धि दी थी। 40 thousand farmers got registered for crop insurance in two days। जानकारी के अनुसार 31 जुलाई तक जिले के 4 लाख 56 हजार किसानों ने फसल बीमा कराया था। इस योजना को मुदतव़ृद्धि मिलने के बाद सोमवार और मंगलवार को 40 हजार अन्य किसानों ने योजना में आवेदन भरने से बुधवार रात 12 बजे तक आकड़ा 4 लाख 96 हजार पर पहुंच गया। वहीं, 31 जुलाई को 4 लाख 7 हजार हेक्टेयर क्षेत्र कृषि फसल बीमे की सुरक्षा में आ गया था। जिसमें दो दिन में 39 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र बीमे की कवच में अाने से आकड़ा 4 लाख 42 हजार हेक्टेयर पर पहुंचा। फसल बीमे के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 अगस्त होने से पोर्टल रात 12 बजे तक शुरू रहेगा।
Created On :   4 Aug 2023 11:28 AM IST